जबलपुर को हरा सीतापुर ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

सुभाष चैलेंज कप के ग्रुप सी का क्वार्टर फाइनल मैच जबलपुर और सीतापुर न्यू स्टार के बीच खेला गया। जिसमें सीतापुर...

जबलपुर को हरा सीतापुर ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

चित्रकूट। सुभाष चैलेंज कप के ग्रुप सी का क्वार्टर फाइनल मैच जबलपुर और सीतापुर न्यू स्टार के बीच खेला गया। जिसमें सीतापुर ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। जबलपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट खो कर 165 रन बनाकर 166  रनों का लक्ष्य दिया। जबलपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ब्रजेश पटेल ने 74 गेंद में 60 रन और सलमान ने 29 गेंद में 43 रन की पारी खेली। सीतापुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशुतोष ने 5 ओवर  में 22 रन देकर 4 विकेट और अमित 5 ओवर में 16 रन 2 मेडेन। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीतापुर की टीम 21.3 ओवर में 5 विकेट खो कर 166 के लक्ष्य को हासिल कर लिया। सीतापुर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए तनमय ने 59 गेंद में 93 रन और सिद्धार्थ ने 42 गेंद में 37 रन बनाए। जबलपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सन्नी 2 ओवर 34 रन 2 विकेट और दीपक ने ओवर 25 रन 1 विकेट लिया।

सीतापुर ने इस मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम कर  सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के मैन ऑफ दा मैच रहे सीतापुर के  तनमय रहे मैच के अंपायर रहे शाहनवाज हुसैन और ऋषि यादव रहे। मैच के मुख्य अतिथि राकेश कुमार यादव प्रधान न्यायाधीश, विशिष्ट अतिथि चंद्र प्रकाश खरे अक्षय राहुल, शहजादे भाई, अमित अग्रवाल, श्याम गुप्ता, दीपक मिश्रा, स्कोरर सौरभ नाहर, कॉमेंटेटर लोकेश सिंह, अनुराग, आदेश फिरोज अंसारी रानू, इरफान हुसैन मौजूद रहे। आज महिला क्रिकेट टूनामेंट का उद्घाटन मैच इलाहाबाद और झांसी के बीच खेला जाएगा।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0