छह माह से घर नहीं लौटा बीमार पति

मजदूरी करने गए युवक के बीमार होने पर घर न पहुंचने पर परिजन इधर उधर परेशान हैं। थाने में तहरीर देने के बाद भी...

छह माह से घर नहीं लौटा बीमार पति

पति को तलाश करती जिला अस्पताल पहुंची पत्नी ने बताई दास्तां

चित्रकूट। मजदूरी करने गए युवक के बीमार होने पर घर न पहुंचने पर परिजन इधर उधर परेशान हैं। थाने में तहरीर देने के बाद भी आज तक पता नहीं चला। पीड़ित पत्नी ने परिजनों के साथ जिला अस्पताल आई। जहां उसने पूरी व्यथा बताई है।

ये मामला बांदा जिले के अर्जुनाह गांव का है। पीड़ित पत्नी बिटोला ने बताया कि पति श्यामबाबू (43) मजदूरी के लिए रायपुर गया था। जहां उसकी तबीयत खराब होने पर उसे सहयोगियों ने ट्रेन से भेजा और जानकारी दी। काफी समय बीतने के बाद घर नहीं आने पर पत्नी ने थाना गिरवां में तहरीर लेकर गई। जहां उसकी तहरीर पर पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। ऐसे में पीड़ित महिला दर-दर पति को खोजते हुए मंगलवार को जिला अस्पताल पहुंची। इमरजेंसी में मौजूद स्टाफ से जानकारी ली, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पीड़िता ने बताया कि लगभग छह माह से पति की तलाश कर रही है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0