प्रशिक्षण लेकर लौटे स्काउट शिक्षक का हुआ स्वागत
भारत स्काउट और गाइड उप्र के प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र शीतलाखेत अल्मोड़ा उत्तराखंड में स्काउट गाइड शिक्षकों के...

चित्रकूट। भारत स्काउट और गाइड उप्र के प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र शीतलाखेत अल्मोड़ा उत्तराखंड में स्काउट गाइड शिक्षकों के लिए आयोजित प्राथमिक चिकित्सा एवं पायनियरिंग कम एस्टिमेशन कोर्स प्रशिक्षण में जनपद चित्रकूट से तीन शिक्षक सुरेश प्रसाद सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इका सीतापुर, संजय कुमार यादव श्री गोस्वामी इंका छीबों व प्रवीण कुमार कंपोजिट विद्यालय अतरसुई रामनगर ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया। गुरुवार को वापस चित्रकूट आने पर कालेज के प्रबंधक संतोष कुमार पांडेय ने माला पहनाकर स्वागत करते हुए उत्साहवर्द्धन किया। इस मौके पर संस्कृत महाविद्यालय छीबों के प्राचार्य भानुप्रताप शुक्ला भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






