सदर विधायक ने मुआवजे को सीएम व डीएम को भेजा पत्र

जिले में हुई बारिश व आंधी से किसानों की बरबाद फसलों को लेकर सदर विधायक ने मुख्यमंत्री समेत जिलाधिकारी...

Apr 14, 2025 - 09:58
Apr 14, 2025 - 09:58
 0  5
सदर विधायक ने मुआवजे को सीएम व डीएम को भेजा पत्र

चित्रकूट। जिले में हुई बारिश व आंधी से किसानों की बरबाद फसलों को लेकर सदर विधायक ने मुख्यमंत्री समेत जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से मांग किया कि ठोस कदम उठाकर किसानों को आर्थिक सहायता क्षतिपूर्ति दिया जाए।

सदर विधायक अनिल प्रधान नेे रात्रि में हुई बेमौसम बारिश व तेज आंधी के चलते किसानों की रवि की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। चित्रकूट समेत पूरे बुन्देलखंड में असमय बारिश व आंधी ने किसानों पर दुखदाई प्रभाव डाला है। खेतो में खड़ी व खलिहान में रखी फसल भारी बारिश से बरबाद हो गई है। किसान हताश व निराशा की स्थिति में पहुंच गया है। खेतो में कटने को तैयार व खलिहान में रखी फसल सड़ने की स्थिति में है। जिससे किसानो की मेहनत बरबाद हो गई है। जिले के किसानों के सामने इस भीषण प्राकृतिक आपदा ने जीविकोपार्जन का संकट खड़ा कर दिया है। ऐसे में त्वरित और ठोस कदम उठाया जाना नितांत जरूरी है। उन्होंने डीएम से कहा कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दें कि बारिश और आंधी से हुई फसल क्षतिपूर्ति का आंकलन कर मुआवजा दिलाया जाए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0