एसपी ने परेड़ का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं
एसपी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस लाइन्स में शुक्रवार को साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया...

चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस लाइन्स में शुक्रवार को साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी, कर्मचारियों का टर्न आउट तथा परेड ग्राउण्ड में टोलियों की ड्रिल देखी और आवश्यक सुधार के लिए प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया। इसके बाद एसपी ने परिवहन शाखा जाकर थानों से आयी चार पहिया वाहनों, 112 पीआरवी वाहनों तथा परिवहन शाखा में रखे वाहनों का निरीक्षण कर प्रभारी परिवहन शाखा को मरम्मत के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थानों से आये वाहनों में रखे उपकरणों व हुटर, सायरन को बजावाकर चेक किया। पुलिस लाइन्स परिसर का भ्रमण कर नवनिर्मित भवन, डायल 112 कार्यालय, आवास परिसर, आरक्षी बैरिक, आरटीसी बैरिक, सीपीसी कैंटीन, मंदिर, भोजनालय, आर्मरी का निरीक्षण कर साफ सफाई के लिए प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया। क्वार्टर गार्द का निरीक्षण कर सलामी ली। साथ ही आदेश कक्ष में जाकर पुलिस कर्मियों का अर्दली रुम किया। इस दौरान सीओ कार्यालय फहद अली, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, पीआरओ प्रदीप पाल आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






