चलती इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में वृद्ध की मौत

चलती इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। जीआरपी ने मृतक के मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी पहचान...

Dec 19, 2024 - 23:42
Dec 20, 2024 - 10:23
 0  5
चलती इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में वृद्ध की मौत
फ़ाइल फोटो

बांदा, चलती इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। जीआरपी ने मृतक के मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी पहचान की।

हमीरपुर जनपद के ग्राम पचखुरा खुर्द निवासी 67 वर्षीय इंद्रपाल, जो किसान और मजदूर थे, बुधवार दोपहर बांदा में सर्वोदय नगर स्थित अपने बेटे रामशरण उर्फ रामू के घर गर्भवती बहू को देखने जा रहे थे। भरुआ सुमेरपुर रेलवे स्टेशन पर कानपुर से चित्रकूट जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश के दौरान, ट्रेन के चल देने से उनका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन के नीचे आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

मृतक के बड़े बेटे जुगुल ने बताया कि प्रसव का समय नजदीक होने के कारण उनके पिता बहू को देखने के लिए आए थे। इंद्रपाल के पास केवल पौने दो बीघा जमीन थी, जिससे वह खेती और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। घटना के बाद उनकी पत्नी मुन्नी देवी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जीआरपी थाना निरीक्षक नवेंदु शेखर  ने बताया कि हादसा भरुआ सुमेरपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ, जो जीआरपी के क्षेत्राधिकार में आता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

इंद्रपाल तीन बेटों और दो बेटियों के पिता थे। परिवार ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी सीता की 10 जुलाई 2007 को पड़ोसियों द्वारा फरसे से हत्या कर दी गई थी, जबकि छोटी बेटी की शादी हो चुकी है। इस दर्दनाक घटना ने परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 2
Wow Wow 0