रींवा और झांसी ने जीता लीग मैच, आज होगा क्वार्टर फाइनल

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति पर आयोजित अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट सुभाष चैलेंज कप का ग्रुप बी का...

रींवा और झांसी ने जीता लीग मैच, आज होगा क्वार्टर फाइनल

चित्रकूट। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति पर आयोजित अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट सुभाष चैलेंज कप का ग्रुप बी का पहला लीग मैच रीवा और बांदा के बीच खेला गया। जिसमें रीवा ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में  5 विकेट खोकर 156 रन बनाएं। बल्लेबाज हर्षित ने 42 गेंद में 73 रन और आयुष्मान ने 12 गेंद में 20 रन की शानदार पारी खेली। बांदा की ओर से गेंदबाज शुभम ने 3 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट और संदीप 3 ओवर में 28 रन 1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांदा की टीम 114 रन ही बना सकी। बल्लेबाज माही ने 17 गेंद में 23 रन और सलमान ने 35 गेंद में 21 रन बनाए। रीवा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मनीष, आयुष ने 3 ओवर 12 रन 3 विकेट और हर्षित ने 1 ओवर 2 रन 3 विकेट लिया। रीवा में इस मुकाबले को 42 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच रीवा के हर्षित रहे। मैच के अंपायर ऋषि यादव और आशुतोष त्रिपाठी रहे। मुख्य अतिथि भाजपा नेता रामसागर चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि एलडीएम अनुराग शर्मा, एसडीएम जशीन अहमद, सुधीर सिंह चिकित्सक आदि रहे। क्लब के दीपक मिश्रा स्कोरर, सौरभ नाहर कॉमेंटेटर लोकेश सिंह, राहुल सोनी, आदेश, अनुराग, रानू मौजूद रहे।

इसी क्रम में ग्रुप बी का दूसरा लीग मैच प्रयागराज और झांसी के बीच खेला गया। जिसमें झांसी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन बनाए। बल्लेबाज आकाश दीप ने 45 गेंद में 81 रन और विवेक ने 9 गेंद में 11 रन की शानदार पारी खेली। गेंदबाज कृष्णा व दीपक ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रयागराज की टीम 20 ओवर में 123  रन पर आलआउट हो गई। मैन ऑफ द मैच झांसी के आकाश दीप रहे। आज ग्रुप बी का क्वॉटर फाइनल मैच झांसी और रीवा के बीच खेला जाएगा।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0