50 लाख से अधिक लागत के कार्यों की समीक्षा संपन्न
जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत के कार्यों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट...
ड्रग वेयरहाउस पूर्ण कराकर कराएं उद्घाटन : डीएम
कहा कि शासन के मंशानुरूप व गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए निर्माण कार्य
चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत के कार्यों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट की सभागार में संपन्न हुई। बैठक में भवन निर्माण, राजसेतु निगम, सीएनडीएस, यूपीपीसीएल, आवास विकास परिषद, वन विभाग, जल निगम, सिंचाई विभाग, राजकीय निर्माण निगम, पर्यटन विभाग, पुलिस आवास निगम, सिडको, उत्तर प्रदेश राज्य पवि निगम आदि कार्यदाई संस्थाओं द्वारा जनपद में हो रहे निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई। जनपद में सर्किट हाउस निर्माण के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि जो अवशेष कार्य बचे हैं उसे पूर्ण कराए एवं आरसीसी रोड पूर्ण कराकर हैंड ओवर कराए। ड्रग वेयरहाउस के निर्माण के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि इसे पूर्ण कराकर प्रभारी मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उद्घाटन कराए। आवास विकास परिषद द्वारा जनपद के टिकरा मऊ में जूनियर हाई स्कूल निर्माण के संबंध में नाराजगी व्यक्त करती हुए जिलाधिकारी ने जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला विद्यालय निरीक्षक से रिपोर्ट लेकर उनके खिलाफ लिखकर शासन को भेजें। कहा कि बार-बार कहे जाने के बाद कार्यों में प्रगति नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उप निबंधन कार्यालय के निर्माण में भी बारे में लिखें। उन्होंने राजकीय निर्माण निगम को निर्देशित किया कि रुर्बन ऑडिटोरियम के कैंपस में इंटरलॉकिंग कराए एवं फूल पौधों से उसे अच्छा सजाए। उन्होंने उपस्थित सभी कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि जिनका कार्य पूर्ण हो गया है उसे हैंड ओवर कराए। उन्होंने कहा कि जनपद में जो निर्माण कार्य हो रहे हैं व शासन के मंशा अनुरूप व गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए किसी प्रकार की शिकायत होने पर संबंधित कार्य दाई संस्था के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, उप जिलाधिकारी हर्षिता देवड़ा, परियोजना निदेशक सच्चिदानंद प्रसाद, अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक एसके मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र सहित संबंधित अधिकारी व कार्य संस्था उपस्थित थे।