जिले में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

जिले में धूमधाम से जिलाधिकारी कार्यालय व पुलिस कार्यालय समेत शैक्षिक संस्थानो व संगठन के लोगों ने गणतंत्र...

Jan 28, 2025 - 12:13
Jan 28, 2025 - 12:15
 0  5
जिले में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी, शैक्षिक संस्थानों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

डीएम ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण, दिलाई संविधान की शपथ

चित्रकूट। जिले में धूमधाम से जिलाधिकारी कार्यालय व पुलिस कार्यालय समेत शैक्षिक संस्थानो व संगठन के लोगों ने गणतंत्र दिवस मनाया।

76वें गणतंत्र दिवस पर डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने कैम्प कार्यालय व कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। राष्ट्र व संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। राजकीय बालिका इंटर कालेज की छाात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। डीएम ने कहा कि आजाद भारत के रूप में 75 वर्ष पूर्ण कर चुका है। देश पूरी दुनिया में आज पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवथा बना है। टेक्नालाजी के युग में भी बेहतर प्रदर्शन किया जो गर्व का विषय है। संविधान का पालन करते हुए गरीबों की मदद करना चाहिए। बच्चों को भी देश हित में प्रेषित करना चाहिए। 1950 को देश में संविधान लागू हुआ। इसी के तहत नीति नियम को बनाकर धरातल में लागू करने का आधार संविधान है। इसलिए गणतंत्र दिवस मनाते हैं। देश का संविधान सबसे बड़ा लिखित संविधान है। इस मौके पर सीडीओ अमृतापाल कौर, चिकित्सा अधिकारी तनषा टीआर ने जिला चिकित्सालय में मरीजो को फल वितरित किया। डीएम ने मरीजो से समस्याओं के बारे मे जानकारी की। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि अस्पताल में साफ सफाई बनी रहे। सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी, अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह, डा एके मोहन, डा तनवीर, डा आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, डा पीडी चौधरी, मुकेश कुमार, एचसी अग्रवाल सहित कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0