पारदर्शिता के साथ होनी चाहिए आशाओं की भर्ती : डीएम
बैठक में जननी सुरक्षा योजना, डब्ल्यू हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन, गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन एवं प्रसव, उच्च जोखिम गर्भवती...
कहा कि कार्य नहीं करने वाली एएनएम को हटाएं
प्रसूताओ के भुगतान में लापरवाही पर रोका वेतन
वैक्सीनेशन की प्रगति खराब होने पर डीसीपीएम, बीसीपीएम को भी चेताया
आशाओं की भर्ती पारदर्शिता से करने के दिए निर्देश
चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जननी सुरक्षा योजना, डब्ल्यू हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन, गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन एवं प्रसव, उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन, उपचार, प्रसव लाभार्थियों के भुगतान, चाइल्ड रजिस्ट्रेशन, विशेष टीकाकरण, यूपी हेल्थ डेस्क बोर्ड, मंत्रा एप्स, मातृ मृत्यु, प्रधानमंत्री मातृ बंदना योजना, ई संजीवनी, कार्यरत आशाओं की स्तिथि, आशा भुगतान, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन, राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय वेक्टर वार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम,आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि आठ दिसम्बर को पोलियो दिवस है। विद्यालय खुले रहेंगे एवं मिड-डे मिल भी वितरण किया जाएगा। वैक्सीनेशन से संबंधित सभी चिकित्सा अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा जनपद की स्थिति ठीक नहीं है। इसमें सुधार कराए। कहा कि जहां पर वैक्सीनेशन होते हैं वहां पर उन्हे व जनप्रतिनिधियों को बुलाए। एएनएम कार्य नहीं कर रही हैं उसको हटाए। वैक्सीनेशन में जिनकी ड्यूटी लगी है वह भी निरीक्षण करें। उन्होंने यह भी कहा कि आशा, एएनएम को प्रशिक्षण कराए एवं प्रशिक्षण के पश्चात वह कार्य नहीं कर पा रही हैं तो हटाए। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि आशा, एएनएम के भरोसे नहीं छोडे। स्वयं मानीटिंग करते रहें। समीक्षा बैठक में बीपीएम मानिकपुर के उचाडीह में टीकाकरण की स्थिति ठीक नहीं पाई गई। जिस पर बीपीएम ने बताया कि एएनएम फोन नहीं उठाती है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि इसमें रुचि लेकर सुधार कराए। उन्होंने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि उचाडीह टिकरिया में निरीक्षण कर अवगत कराए।
डीएम ने वैक्सीनेशन पर जोर देते हुए कहा कि जनपद में सौ प्रतिशत सुनिश्चित कराए। जिला चिकित्सालय में संचालित एसएनसीपी में मृतक बच्चों की जानकारी ली। निर्देशित किया कि लापरवाही नहीं होनी चाहिए। प्रसव की स्थिति में कहा कि सभी ब्लॉक इकाइयों में अंतर है क्या कारण है। कहा कि यह देखें कि वहां की आशा सरकारी अस्पताल में न भेज कर प्राइवेट हॉस्पिटल में भेजा जा रहा है। इसको सुनिश्चित कराए। एफआरयू स्टेटस के संबंध बीसीपीएम मऊ, शिवरामपुर पर नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अगली समीक्षा बैठक में डीसीपीएम, बीसीपीएम की समीक्षा की जाएगी। कार्य नहीं किया जा रहा है कार्रवाई की जाएगी। उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की चिनांकन एवं उपचार के संबंध में कहा कि विटामिन व कैल्शियम नियमानुसार दिया जाए। समय पर ब्लड टेस्ट भी करते रहें। प्रसव लाभार्थियों का भुगतान की स्थिति में जिलाधिकारी ने रोहित अग्रवाल द्वारा जिला अस्पताल में भुगतान की स्थिति ठीक ना पाए जाने पर अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की मंत्रा एप पर डिलीवरी की फीडिंग भी कराते रहें। जिलाधिकारी ने कार्यरत आशाओं की स्थिति के बारे में जानकारी ली। आशाओं की भर्ती पारदर्शिता के साथ होनी चाहिए। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन के संबंध में कहा कि जो आवश्यक दवाएं हैं उसको समय पर वितरण कराए। आयुष्मान कार्ड के संबंध में कहा कि ग्राम चौपाल जब लगता है उसमें भी कैंप लगाकर अधिक से अधिक बनाएं एवं वितरण के समय जनप्रतिनिधियों एवं उनसे भी बटवाएं।
मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सेनेटरी पैड बड़ी योजना है। अभी तक जूनियर हाईस्कूल में नहीं बांटे गए। इसको सुनिश्चित कराए। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिम्मेदारी से यह कार्य कराए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि इसमें समय से भी वितरण कराए। बैठक में सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, बीएसए बीके शर्मा, डीपीआरओ इंद्र नारायण सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा सहित संबंधित अधिकारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों सहित स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।