चित्रकूट : प्रभु श्रीराम के जयघोष के साथ निकला रामदल
दशहरा के पूर्व संध्या पर मुख्यालय के विभिन्न मार्गों से होकर रामदल...
चित्रकूट। दशहरा के पूर्व संध्या पर मुख्यालय के विभिन्न मार्गों से होकर रामदल निकला। जगह-जगह घरो के बाहर महिलाओं व पुरुषों ने रामदल को रोक राम-लक्ष्मण की आरती कर पुष्प वर्षा की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल तैनात रहा।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : विजयदशमी को जलेगा 22 फिट के रावण का पुतला
दशहरा पर्व के पूर्व सोमवार को रामदल हर्षोल्लास के साथ नगर में निकाला। भारी संख्या में रामभक्त जय श्री राम के जयघोष करते हुये नाचते थिरकते व खुशियों में सराबोर रहे। धुस मैदान स्थित रामलीला भवन से हाथी, घोडा, बैण्डबाजा व विभिन्न प्रकार की अलग-अलग झांकियों की चौकी में सुसज्जित होकर राम व लक्ष्मण की टोली के साथ वीर हनुमान, जामवंत, अंगद, नल-नील आदि ने नगर भ्रमण किया। इस दौरान नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर रामदल का स्वागत किया। समाजसेवियों ने रामभक्तों को जलपान कराया। लाव लश्कर के साथ निकले रामदल में शामिल रामभक्तों ने जय श्रीराम के जयघोष से क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। हाथी, घोडे, घंटे घडियाल व बैण्डबाजों की धुन पर नाचते थिरकते कलाकारों को लोगों ने खूब सराहा। इस दौरान आवागमन में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो इसके लिये भारी पुलिस बल रामदल के आगे-आगे चल रहा था।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : रामलीला से जीवन में उतारें पितृ-भ्रात प्रेम भाव : डीएम
विशाल रामदल रामलीला मैदान से पुरानी कोतवाली, पुरानी बाजार होते हुये एलआईसी चौराहे से ट्राफिक चौराहे में जय श्रीराम की धुन में निकले। इसके बाद पुरानी बाजार चौराहे से गुजरते हुये पुनः रामलीला परिसर पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान रामदल में नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, देवेन्द्र कश्ेारवानी, सुरेश केशरवानी, केशव शिवहरे, पप्पू जायसवाल, गोपीकिशन अग्रवाल, विजय मिश्र, भोलानाथ खंगार, सभासद अनुज निगम आदि सैकडों रामभक्त मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : बुंदेलखंड के इस गांव में दशानन के आशीर्वाद से कई आईएएस पीसीएस बने