चित्रकूट : विजयदशमी को जलेगा 22 फिट के रावण का पुतला

शहर के धुस मैदान में हर साल रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया...

चित्रकूट : विजयदशमी को जलेगा 22 फिट के रावण का पुतला
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

चित्रकूट। शहर के धुस मैदान में हर साल रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस साल भी 22 फुट का रावण का पुतला तैयार किया गया है। शहर के एक प्रजापति परिवार रावण का पुतला तीन पीढियों से बना रहा है। पुरानी बाजार में देश की आजादी से पूर्व ही रामलीला का आयोजन हो रहा है।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : रामलीला से जीवन में उतारें पितृ-भ्रात प्रेम भाव : डीएम

जहां पर दशहरा के मौके पर शहर के घुस मैदान में रावण के पुतले का दहन होता है। इस बार भी 22 फुट का रावण बनाया गया है। जिसको पुरानी बाजार के द्वारिकापुरी मोहल्ले के मुन्ना प्रजापति ने तैयार किया है। उसने बताया कि रावण का पुतला बनाने का कार्य उनका परिवार तीन पीढ़ी से करता चला आ रहा है। महंगाई के जवाने में एक रावण का पुतला बनाने में बीस से 25 हजार रुपये लग जाते हैं। राजापुर कस्बे में भी कई साल से दशहरा पर्व में रावण का पुतला दहन होता है। यहां पर एक मुस्लिम परिवार रावण का पुतला बनाता है। जिसमें रामलीला कमेटी के सदस्य सहयोग करते हैं।

यह भी पढ़े : बुंदेलखंड के इस गांव में दशानन के आशीर्वाद से कई आईएएस पीसीएस बने

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0