श्री सदगुरू नेत्र चिकित्सालय का प्रो नाथन कॉन्गडन ने किया भ्रमण

श्री सदगुरू नेत्र चिकित्सालय का वैश्विक नेत्र स्वास्थ्य और निवारक नेत्र चिकित्सा के प्रसिद्ध प्रो नाथन कॉन्गडन...

Apr 3, 2025 - 10:20
Apr 3, 2025 - 10:22
 0  4
श्री सदगुरू नेत्र चिकित्सालय का प्रो नाथन कॉन्गडन ने किया भ्रमण

प्रो. नाथन ने नेत्र स्वास्थ्य शोध में सहयोग पर की चर्चा

चित्रकूट। श्री सदगुरू नेत्र चिकित्सालय का वैश्विक नेत्र स्वास्थ्य और निवारक नेत्र चिकित्सा के प्रसिद्ध प्रो नाथन कॉन्गडन ने दौरा किया। इस दौरान चिकित्सालय के डायरेक्टर डॉ बीके जैन एवं सीईओ डॉ इलेश जैन ने पुष्पगुच्छ, शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। 

भ्रमण पर प्रो. नाथन ने चिकित्सालय प्रबंधन और नेत्र चिकित्सकों के साथ मिलकर नेत्र स्वास्थ्य शोध में संभावित सहयोगी साझेदारी पर चर्चा की। प्रो. कॉन्गडन ने 360 से अधिक पीयर रिव्यू किए गए लेख प्रकाशित किए हैं जो इकोनॉमिस्ट, वॉल स्ट्रीट जर्नल और अन्य प्रमुख पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। उनकी विशेषज्ञता ने न केवल वैश्विक स्तर पर नेत्र देखभाल को उन्नत किया है बल्कि उन्होंने निवारक नेत्र चिकित्सा में भी महत्वपूर्ण प्रगति की है। सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय में अपने दौरे के दौरान नेत्र स्वास्थ्य शोध के क्षेत्र में वैश्विक संस्थानों और स्थानीय स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के बीच सहयोग की संभावनाओं पर गहन चर्चा की। उनका दृष्टिकोण यह है कि एकजुट होकर उन चुनौतियों का समाधान करना होगा जो सेवा से वंचित समुदायों के समक्ष हैं। ताकि सभी के लिए नेत्र देखभाल सुलभ हो सके।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1