गुरुकुल संकुल में अभिभावक सम्मेलन में हुआ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम

दीनदयाल शोध संस्थान के शैक्षणिक आवासीय प्रकल्प गुरुकुल संकुल में अभिभावक सम्मेलन आयोजित किया गया...

गुरुकुल संकुल में अभिभावक सम्मेलन में हुआ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम

चित्रकूट। दीनदयाल शोध संस्थान के शैक्षणिक आवासीय प्रकल्प गुरुकुल संकुल में अभिभावक सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रीवा जोन के पुलिस उप महानिरीक्षक साकेत पांडे एवं रश्मि पांडे, राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के कुलगुरु प्रो. आईपी त्रिपाठी एवं दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन के आतिथ्य में महापुरुषों की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : तीन दिवसीय नोडल शिक्षकों का उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

पुलिस उप महानिरीक्षक साकेत पांडे ने कहा कि गुरुकुल के बच्चे संस्कारित, स्वावलम्बी और समाजोपयोगी बनें और जहाँ भी जाये, समाज निर्माण के कार्यां में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें, यही अभिभावक सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन ने अपने उद्बोधन में छात्रों के विकास के लिए अभिभावकों एवं गुरु माता-पिता व विद्यालय को परस्पर मिलकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने बच्चों के विकास व संस्कार के लिए बच्चों के जन्म से ही संस्कारित होने की बात कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्र ऋषि नानाजी के सपनों को साकार रूप देने का कार्य गुरुकुल संकुल के विद्यार्थी कर रहे हैं। गुरुकुल के छात्र समाज जीवन के विविध पहलुओं पर सृजनात्मक व विकासात्मक कार्य में संलग्न हो, ऐसी संस्थान की अपेक्षा है।

यह भी पढ़े : महाकुम्भ की टेंट सिटी में मिलेगा पांच सितारा होटल जैसा अनुभव

गुरुकुल संकुल के कार्यकर्ता दशरथ प्रजापति ने बताया कि सम्मेलन के दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रदर्शित की गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। विभिन्न प्रदर्शनों के अंतर्गत बच्चों द्वारा श्री राम स्तुति, योग रचना, डंबल, घूमर नृत्य, योग चाप, भजन, पिरामिड, महिषासुर मर्दिनी नृत्य, नियुद्ध, कमल रचना, आग का गोला आदि की प्रस्तुति दी। इस दौरान अभिभावकों ने अपने सुझाव भी गुरुकुल को दिए। अभिभावकों में बांदा के व्यवसायी राम निषाद, घुमंतू जनजाति प्रांत टोली के प्रतिनिधि राम बहादुर गिरी, कर्वी के अधिवक्ता आलोक त्रिपाठी ने अपने सुझाव प्रस्तुत किये। अभिभावक सम्मेलन में अभिभावकों से प्राप्त सुझावों पर चर्चा के साथ गुरुकुल चर्चा सत्र आयोजित किया गया। जिसमें गुरु माता-पिता एवं शिक्षकों के साथ अभिभावकों की मौजूदगी प्रमुखता से रही।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में नया जिला : महाकुंभ मेला क्षेत्र को मिली विशेष पहचान

कार्यक्रम में दीनदयाल शोध संस्थान के वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ अशोक पांडेय, सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय के प्राचार्य मदन तिवारी, गुरुकुल संकुल के प्रशिक्षक राधेश्याम बाघमारे, मुकेश पाठक एवं सुरेंद्र पाल विद्यालय से बबीता प्रजापति प्रमुख रूप से उपस्थित रहे एवं सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय के सभी शिक्षक गण एवं गुरुकुल के सभी गुरु माता-पिता की उपस्थिति भी प्रमुखता से रही। अभिभावक सम्मेलन में बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0