विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर बंदियों को किया जागरूक

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त कार्य योजना एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण...

Apr 12, 2025 - 11:01
Apr 12, 2025 - 11:03
 0  6
विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर बंदियों को किया जागरूक

जिला कारागार के लीगल एड क्लीनिक का किया निरीक्षण  

चित्रकूट।  उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त कार्य योजना एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में शुक्रवार को भगवानदीन सिंह पटेल विधि महाविद्यालय रगौली में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही जिला कारागार का निरीक्षण करते हुए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर बंदियों को जागरूक किया।

महाविद्यालय के आयोजित साक्षरता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज नीलू मैनवाल ने उपस्थित विधि के विद्यार्थियों को विधि के समक्ष समता के अधिकार, भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 (क) निःशुल्क शिक्षा के अधिकार अधिनियम के बारे में बताया। बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य स्तर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व तहसील स्तर पर तहसील विधिक सेवा समिति का गठन कर लोगों को विधिक साक्षरता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर भगवानदीन सिंह पटेल विधि महाविद्यालय रगौली के निदेशक सुशील कुमार सिंह, सेवानिवृत मुख्य प्रशासनिक अधिकारी केशव प्रसाद यादव, अधिकार मित्र डॉ मनोज द्विवेदी, समाजसेवी अभिमन्यु सिंह, सहायक न्याय रक्षक कुलदीप सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

इसी क्रम में जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर बन्दियों को प्ली-बारगेनिंग के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की द्वितीय चरण के बैठक के सम्बन्ध में बन्दियों से वार्ता करते हुए द्वितीय चरण की बैठक के लिये चिन्हित किया गया।

इसके अलावा आगामी 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार त्रिपाठी ने प्रशासनिक अधिकारियों की द्वितीय चरण की बैठक ली। जिसमें जिला जज राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर निस्तारण के लिये बल दिया। साथ ही चिन्हित वादों में कम से कम दो बार नोटिस तामीला कराने को कहा। इस मौके पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के समन्वयक विष्णूदत्त बादल, श्रम अधिकारी महेन्द्र शुक्ला, खनिज इंस्पेक्टर मंटू कुमार सिंह, उपवनाधिकारी राजीव आर सिंह, उपसंभागीय परिवहन अधिकारी दीप्ती त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0