चित्रकूट : पुलिस ने परानु बाबा मेले में हुई चोरी की घटना का किया अनावरण

थाना मऊ पुलिस टीम ने परानु बाबा मेले में हुयी चोरी की घटना का अनावरण करते हुये दो महिला आरोपियों को...

चित्रकूट : पुलिस ने परानु बाबा मेले में हुई चोरी की घटना का किया अनावरण

दो महिलाओ को पकड़ा, सोने की चार चैन बरामद

चित्रकूट(संवाददाता)। थाना मऊ पुलिस टीम ने परानु बाबा मेले में हुयी चोरी की घटना का अनावरण करते हुये दो महिला आरोपियों को चोरी की चार चैन के साथ गिरफ्तार किया है।

बताया गया कि 19 जुलाई को परानु बाबा आश्रम में लगे मेले से दो महिलाओं के गले से चैन चोरी कर ली गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना मऊ में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। एसआई रामकृत यादव ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर विवेचना से प्रकाश में आई बुदली पत्नी दुर्गा व शिवकुमारी पत्नी धर्मवीर निवासीगण बेरुई थाना सरायं अकिल जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया है। कब्जे से चार सोने की चैन बरामद हुई है। पूंछतांछ में बताया कि दोनों जीविकोपार्जन के लिये चोरी करती हैं। परानु बाबा मेले में चार महिलाओं के गले से चैन चोरी की थी।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0