चित्रकूट : पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बीते दस दिन पूर्व हास्पिटल जा रही युवती के साथ दुष्कर्म कर हाथ पैर बांधकर बेहोशी दशा में रेलवे ट्रैक में फेंकने के...
आरोपी वर्ष 2013 में भी दुष्कर्म के मामले में जा चुका है जेल -गैंगरेप नहीं, अकेले ही घटना को दिया था अंजाम
चित्रकूट। बीते दस दिन पूर्व हास्पिटल जा रही युवती के साथ दुष्कर्म कर हाथ पैर बांधकर बेहोशी दशा में रेलवे ट्रैक में फेंकने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : संस्कृत भाषा के प्रति जागरुक हो रहे छात्र
बुधवार को पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागृह में पत्रकारों से रूबरू हुए एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बीती 26 अक्टूबर को जंगल के रास्ते नर्स ड्यूटी करने साइकिल से जा रही थी। तभी रास्ते में दुष्कर्म के बाद बेहोशी दशा में हाथ पैर बांध कर नर्स को रेलवे ट्रैक में फेंकने की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी। वादी की तहरीर के आधार पर गैंगरेप की रिपोर्ट थाना बरगढ़ में दर्ज की गई। पीड़िता के बयान के अनुसार आरोपी का स्क्रैच जारी किया गया। गिरफ्तारी के लिए अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी के नेतृत्व व सीओ मऊ यामीन अहमद, सीओ क्राइम राजेश कुमार द्विवेदी, क्राइम निरीक्षक अजीत कुमार पांडेय के पर्यवेक्षण में पांच टीमे गठित की गई थी। बड़ी घटना होने के चलते पुलिस उच्चाधिकारियों ने भी स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए थे। मुखबिर की सटीक सूचना पर अरवारी रोड़ से बाइक में जाते समय आरोपी युवक को पुलिस टीम ने दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम शुभम मिश्रा उर्फ सुग्गा पुत्र कमलेश कुमार निवासी बिहरिया थाना शंकरगढ़ प्रयागराज बताया। एसपी ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने की बात स्वीकार किया है। पीड़िता ने भी आरोपी को देखते ही पहचान लिया। एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने बताया कि घटना केवल उसी के द्वारा की गई है। उसने किसी को नहीं बुलाया था। फोन से डराने के लिए नाटक कर रहा था। खुद को फारेस्ट विभाग का कर्मचारी बता रहा था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा है। एसपी ने बताया कि आरोपी वर्ष 2013 में भी दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है। एसपी ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश के चौथे टाइगर रिजर्व में बढ़ेगा इको-टूरिज्म, स्थानीय रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी एमपी त्रिपाठी, सिपाही रोहित कुमार, रोशन सिंह, गोलू भार्गव, पवन राजपूत, ज्ञानेश मिश्रा, बरगढ़ थानाध्यक्ष पंकज तिवारी, दरोगा राधेश्याम सिंह, राजेश सिंह यादव, सिपाही रजनीश यादव, हिमांशू पटेल, सुलभ पटेल, कोतवाली कर्वी के निरीक्षक लाखन सिंह, हेड कांस्टेबिल शाकिर हुसैन, पहाड़ी थाना के दरोगा शनि कुमार चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।