उत्तर प्रदेश के चौथे टाइगर रिजर्व में बढ़ेगा इको-टूरिज्म, स्थानीय रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

प्रभारी मंत्री मनोहर लाल उर्फ मन्नू कोरी ने जामवंत इको पर्यटन केंद्र, किहुनिया (मारकुंडी) से हरी झंडी दिखाकर...

Nov 6, 2024 - 05:35
Nov 6, 2024 - 05:37
 0  1
उत्तर प्रदेश के चौथे टाइगर रिजर्व में बढ़ेगा इको-टूरिज्म, स्थानीय रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

रानीपुर टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी का आनंद, प्रभारी मंत्री ने किया शुभारंभ

चित्रकूट के रानीपुर टाइगर रिजर्व में अब पर्यटक जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे। प्रभारी मंत्री मनोहर लाल उर्फ मन्नू कोरी ने जामवंत इको पर्यटन केंद्र, किहुनिया (मारकुंडी) से हरी झंडी दिखाकर सफारी की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने इको पर्यटन सत्र 2024 का भी शुभारंभ किया।

यह भी पढ़े : मध्‍य प्रदेश में कई शहरों की राते हुई ठंडी, पचमढ़ी सबसे ठंडा, 12.2 डिग्री पहुंचा तापमान

रानीपुर टाइगर रिजर्व उत्तर प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व है और अब यहां इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है। डिप्टी डायरेक्टर एन के सिंह के अथक प्रयासों से यह मील का पत्थर हासिल किया गया है।

यह भी पढ़े : 460 मिलियन वर्ष पुरानी ज्वालामुखीय चट्टानों से बनी "रानेह घाटी" पर्यटकों का मुख्य आकर्षण

इस शुभारंभ अवसर पर फील्ड डायरेक्टर रानीपुर टाइगर रिजर्व, डिप्टी डायरेक्टर एन के सिंह, विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, जिलाधिकारी, एसपी, भाजपा जिलाध्यक्ष समेत कई प्रमुख अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1