वाल्मीकि आश्रम और पुलघाट पर किया पौधरोपण

नववर्ष एवं चैत्र माह शुक्ल पक्ष के अवसर पर शक्ति वाटिका, आस्था एवं हरियाली स्थापना के क्रम में रैपुरा रेंज ...

Apr 5, 2025 - 10:12
Apr 5, 2025 - 10:16
 0  7
वाल्मीकि आश्रम और पुलघाट पर किया पौधरोपण

चित्रकूट। नववर्ष एवं चैत्र माह शुक्ल पक्ष के अवसर पर शक्ति वाटिका, आस्था एवं हरियाली स्थापना के क्रम में रैपुरा रेंज स्थित बाल्मीकी आश्रम एवं कर्वी रेंज स्थित शंकर जी मंदिर पुल घाट पुरानी बाजार में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम उप निदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्व एवं प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्युष कुमार कटियार के निर्देशन में आयोजित किया गया।

बाल्मीकी आश्रम रैपुरा रेंज में मंहत भरत दास तथा विकास पथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष  डा. प्रभाकर सिंह द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वहीं कर्वी रेंज के अंतर्गत पुल घाट क्षेत्र में जिला गंगा समिति के सदस्य अजीत कुमार सिंह ने पौधा रोपण किया। इस अवसर पर डा. प्रभाकर सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक पर्यावरणीय कार्य नहीं, बल्कि यह सांस्कृतिक और आध्यात्मिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है। नववर्ष के शुभारंभ पर हरियाली की यह पहल प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करने की दिशा में एक छोटा किंतु महत्वपूर्ण प्रयास है। कार्यक्रम में गोपाल कृष्ण गुप्ता जिला परियोजना अधिकारी, रामऔतार, शिवा, अजय कुमार, करिश्मा वन दरोगा, अभय प्रताप सिंह वन रक्षक, लवलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0