अग्नि पीड़ितो को पायनियर्स क्लब ने दिया घर गृहस्थी का सामान

डीएम शिवशरणप्पा जीएन के आह्वान व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में समाजसेवी...

Apr 9, 2025 - 10:45
Apr 9, 2025 - 10:46
 0  12
अग्नि पीड़ितो को पायनियर्स क्लब ने दिया घर गृहस्थी का सामान

एसपी ने पायनियर्स क्लब के समाजसेवा को सराहा

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन के आह्वान व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब ने राजापुर तहसील अन्तर्गत ग्राम भदेहदू में हुए भीषण अग्निकांड की चपेट में आए 32 परिवारों को नए सिरे से जिंदगी शुरुआत करने के लिए घर गृहस्थी का सामान देकर ऐसी घटनाओं के रोकथाम के लिए जागरूक भी किया।

पायनियर्स क्लब के तत्वावधान में पीड़ितों को बर्तन, कपड़े एवं तिरपाल आदि देते हुए पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि यह सामाजिक कार्य सराहनीय के साथ अनुकरणीय भी हैं। उन्होंने कहा कि राहत सामग्री में रोजमर्रा के भोजन सामग्री बनाने के लिए काम आने वाले दर्जनों बर्तन, तिरपाल के साथ कपड़े भी हैं। जिनसे पुनः जीवन यापन में राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मानव सेवा की इससे बड़ी मिसाल क्या हो सकती है कि इतनीं दूर से चलकर हर मदद के लिए बीड़ा उठाया है। ऐसे संकट में एक छोटी सी मदद बहुत सहारा प्रदान करती है। संस्था अध्यक्ष केशव शिवहरे ने कहा कि इस भीषण अग्निकांड में जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई तो नहीं हो सकती पर दैनिक उपभोग की सामग्री एवं तिरपाल आदि जो दे रहे हैं उससे नई शुरुवात करने के लिए मददगार साबित होंगे। उन्होंने ग्रामवासियों को जागरूक करते हुए कहा कि बढ़ती गर्मी के दौरान दुबारा इस तरह की घटनाएं न हो इसके लिए सजग रहना चाहिए। धूम्रपान करने वालों से अपील किया कि बीड़ी, सिगरेट के अधजले टुकड़ों को पूरी तरह से बुझा कर फेंके। महिलाएं जले हुए उपलों की राख को बाहर फेंकते समय यह सुनिश्चित कर लें कि कहीं आग की कोई चिंगारी तो उसमें शेष नहीं रह गई। खेत खलिहानों में अनावश्यक कूड़ा करकट न जलाएं। एसडीएम राजापुर हर्षिता देवडा ने कहा कि पीड़ितों को महत्वपूर्ण दैनिक जीवन की बहुउपयोगी गृहस्थी का सामान देकर पायनियर्स क्लब ने बहुत ही पुनीत कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अभी तक लोगों ने राशन सामग्री ही दिया है। इस अवसर पर डॉ रामनारायण त्रिपाठी, अजय अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, डा. सीएन सिंह, अशोक द्विवेदी, अमित अग्रहरि, सरधुवा एसओ राम सिंह, एसपी पीआरओ प्रदीप पाल, एसआई चन्द्रमणि मिश्रा, मुन्नीलाल, लेखपाल शशांक कुमार मिश्र, ग्राम प्रधान पुनीत उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0