पीआरवी कमांडर व टीम को सराहनीय कार्य के लिए किया सम्मानित
एसपी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस लाइन्स में शुक्रवार को साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया...
एसपी ने परेड़ का किया निरीक्षण, देखी ड्रिल
चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस लाइन्स में शुक्रवार को साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी, कर्मचारियों का टर्न आउट चेक किया। परेड ग्राउण्ड में उपस्थित सभी टोलियों की ड्रिल देखी। उन्होंने आवश्यक सुधार के लिए प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया। परेड ग्राउंड में आर्मोरर ने शस्त्रों का खोलन,े जोड़ने व हैन्डलिंग की जानकारी दी। इसके बाद पीआरबी 2048 में नियुक्त कमांडर मुख्य आरक्षी वीरेंद्र कुमार व पायलट मुख्य आरक्षी सुरेंद्र द्विवेदी को इवेन्ट नम्बर 42524 पर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अज्ञात लोग नीलगाय को मार रहे हैं। इस पर पीआरवी घटना स्थल पर नहीं पहुंच पा रही थी तो कमांडर ने करीब दो किमी पैदल जंगल में जाकर देखा तो अज्ञात लोग मौके से भाग गए थे। इस त्वरित और सक्रिय कार्यवाही से वन्यजीव नीलगाय की सुरक्षा करते हुए संभावित्व घटना से बचाया गया।
यह भी पढ़े : फतेहपुर : पीसीएस परीक्षा के दौरान 22 दिसंबर को बालू-मोरम परिवहन प्रतिबंधित, जिलाधिकारी का आदेश
पीआरवी 2033 को सूचना प्राप्त हुई कि बनकट मोड़ से लगभग 15 कदम आगे मैदान में एक 12 वर्षीय बालक साइकिल के साथ जमीन में बेहोश पड़ा है। इस सूचना पर कमाण्डर अखिलेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षी चालक इजहार अहमद एवं होमगार्ड तुलसीदास ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल में भर्ती कराया। करीब चार घंटे बाद बेहोश बालक को होश आने पर अपना नाम पता बताया। इस पर बालक को माँ के सुपुर्द किया गया एसपी ने किये गये कार्यों की सराहना करते हुए पीआरवी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट, झांसी समेत यूपी के 10 जिलों में बेटियों को रहने की मुफ्त सुविधा देगी योगी सरकार
पुलिस अधीक्षक ने परिवहन शाखा में थानों से आयी समस्त चार पहिया वाहनों, 112 पीआरवी वाहनों तथा परिवहन शाखा में रखे वाहनों का निरीक्षण कर प्रभारी परिवहन शाखा को मरम्मत के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस लाइन्स परिसर का भ्रमण कर आरक्षी बैरिक, सीपीसी कैंटीन, भोजनालय का निरीक्षण किया। क्वार्टर गार्द का निरीक्षण कर सलामी ली। साथ ही आदेश कक्ष में पुलिस कर्मियों का अर्दली रुम किया। इस दौरान सीओ कार्यालय लाइन्स अरविन्द कुमार मौर्या, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण आदि मौजूद रहे।