शासन की मंशानुरूप कार्य करें पीएम श्री विद्यालय : बीएसए

ब्लॉक सभागार में जनपद स्तरीय पीएम श्री विद्यालयों की क्षमता संवर्धन एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन जिला ...

Mar 26, 2025 - 10:57
Mar 26, 2025 - 10:59
 0  4
शासन की मंशानुरूप कार्य करें पीएम श्री विद्यालय : बीएसए

चित्रकूट। ब्लॉक सभागार में जनपद स्तरीय पीएम श्री विद्यालयों की क्षमता संवर्धन एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया। जिसमें जनपद के आठ चयनित पीएम श्री विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा तीन-तीन सहायक अध्यापक क्षमता संवर्धन  कार्यशाला में भाग लिया। सर्वप्रथम दीप जलाकर मां सरस्वती की वंदना के पश्चात पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा की छात्राओ ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

बीएसए बीके शर्मा ने कहा कि जनपद के आठ चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की कार्यशाला में जनपद के अच्छे विद्यालयों का चयन किया गया है। यह विद्यालय शासन की मंशानुरूप अच्छा कार्य करें तथा जनपद का प्रदेश स्तर पर नाम रोशन करें। ये विद्यालय प्रधानमंत्री स्कूल राइजिंग  इंडिया के अंतर्गत चयनित हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को शिक्षा के क्षेत्र में साकार करेंगे। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अतुल दत्त तिवारी, एनपी सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, मिथिलेश कुमार ने भी संबोधित किया। पीएम विद्यालयों के समस्त प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापकों ने अपने विद्यालयों की प्रगति मॉडल रिपोर्ट प्रस्तुत किया। इस मौके पर ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा, प्रकाश त्रिपाठी, धीरेंद्र कुमार, विद्यासागर सिंह, ऊषा रानी त्रिपाठी, ममता देवी, रंजना चंदेल आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0