शपथ एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के तत्वावधान में श्याम दरबार में शुरुआत नाम से शपथ एवं सम्मान समारोह का...

शपथ एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

बर्दाश्त नहीं किया जाएगा व्यापारियों का उत्पीडन : सुमंत

चित्रकूट। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के तत्वावधान में श्याम दरबार में शुरुआत नाम से शपथ एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमंत गुप्ता मौजूद रहे। इस दौरान सर्वप्रथम वैश्य एकता परिषद के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर वैश्य समाज के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक उत्थान के लिए विस्तृत चर्चा की गई। सभी को वैश्य एकता के लिए दृढ़ संकल्पित रहने का संकल्प दिलाया गया। 

यह भी पढ़े : चित्रकूट : चेक पोस्ट का एएसपी ने लिया जायजा

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमंत गुप्ता व जनपद के पदाधिकारियों ने सांसद कृष्णा देवी पटेल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सांसद ने वैश्य समाज को हर लड़ाई में सहयोग का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमंत गुप्ता ने वैश्य समाज को संगठित रहने का आह्वान करते हुए कहा कि वैश्य समाज का उत्पीड़न करने वालों को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज को संगठित करने के लिए लगातार बैठकों व सदस्यता का अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता एवं जिलाध्यक्ष रोहित कश्यप ने कहा कि बड़ी तादाद में सदस्यता कर जल्द सक्रिय रूप से कार्य करने वाले लोगों को साथ लेकर जिला कार्यकारिणी व नगरों में विस्तारीकरण का अभियान चलेगा। कार्यक्रम के दौरान स्व गजोधर प्रसाद के परिवार को सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिथि के रूप में नत्थूलाल गुप्ता, जगदीश अग्रहरि, अरुण गुप्ता, मूलचंद, प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कक्का, प्रदीप गुप्ता, धर्मचंद, रघुनाथ जायसवाल अशोक गुप्ता, योगेश जैन, छोटेलाल, विनोद जैन, वीपी गुप्ता, पप्पू जायसवाल, शंकरलाल, मोहित जैन, राम गुप्ता, सरयू, राजू, प्रिंस, विवेक, ललिता गुप्ता, मंजू देवी, आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : पुलिस लाइन का एसपी ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0