चित्रकूट : नूतन वर्ष का जोश उमंग के साथ हुआ स्वागत
नूतन वर्ष पर लोगों ने मत्यगजेन्द्र नाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक कर प्रभु कामतानाथ में मत्था टेका...
रामघाट में उमड़े लोग, मत्यगजेन्द्रनाथ मंदिर में मत्था टेक लगाई परिक्रमा
चित्रकूट। नूतन वर्ष पर लोगों ने मत्यगजेन्द्र नाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक कर प्रभु कामतानाथ में मत्था टेका। इसके बाद कामदगिरि की परिक्रमा लगाई। मंदिर फूलमालाओं से सजे रहे। फूलों की दुकानों में भीड़ देखी गई। लोगों ने प्रदर्शनी समेत विभिन्न स्थलों में जाकर लुत्फ उठाया। मोबाइल में बधाई देने का सिलसिला रात 12 बजे से शुरू हो गया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : बाबा स्व गोपाल कृष्ण करवरिया के कार्यों को याद किया
वर्ष 2024 के आगाज के पूर्व से ही लोग मोहल्लों में सजावट कर स्वागत की तैयारियां कर ली थीं। 31 दिसम्बर को रात्रि 12 बजते ही पटाखे दागकर नए साल का स्वागत किया। हैप्पी न्यू इयर के साथ जश्न मनाया। सवेरे घरों में विभिन्न प्रकार के पकवान तैयार कर खुशियां मनाई। लोगों ने रामघाट स्थित मंदिाकिनी नदी में स्नान कर मत्यगजेन्द्रनाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक कर कामदनाथ की परिक्रमा लगा नए साल की शुरूआत की। नूतन वर्ष में मंदिर फूलमालाओं से सजे रहे। इसके अलावा लोगों ने विभिन्न धार्मिक व पर्यटन स्थलों में जाकर नववर्ष के पहले दिन को यादगार बनाया। फूलो ंकी दुकानो में गुलदस्ता, बुके, फूल खरीदने की होड़ रही। मुख्यालय के सीआईसी प्रांगण में लगी प्रदर्शनी में पहुंचकर लोगों ने झूले का लुत्फ उठाया। सामग्री खरीददारी की।
यह भी पढ़े : अयोध्या : आंग्ल नववर्ष के पहले दिन सहस्त्रों श्रद्धालुओं ने भगवान श्री रामलला सरकार के दर्शन किये