चित्रकूटः आनर किलिंग के मामले में हत्यारोपी ताऊ को उम्रकैद

शादी तय होने के बाद भी गांव के प्रेमी युवक के साथ भागने की घटना के  बाद हुई आनर किलिंग  के मामले में दोष सिद्ध होने पर जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा ने हत्यारोपी को ...

Sep 13, 2023 - 09:42
Sep 13, 2023 - 09:54
 0  1
चित्रकूटः आनर किलिंग के मामले में हत्यारोपी ताऊ को उम्रकैद

शादी तय होने के बाद भी गांव के प्रेमी युवक के साथ भागने की घटना के  बाद हुई आनर किलिंग  के मामले में दोष सिद्ध होने पर जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा ने हत्यारोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथी ही 13000 रूपये के अर्थदण्ड से भी दंडित किया है।

यह भी पढ़ें-हमीरपुर का ये शख्स चांद पर जमीन लेने वाला, बुंदेलखंड का पहला खरीदार बना 

जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी श्याम सुंदर मिश्रा ने बताया कि 31 जनवरी 2020 को ओरा गांव के निवासी गया प्रसाद ने पहाड़ी थाने में अपने बड़े भाई चुन्नू के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई थी। वादी के अनुसार उसने अपनी बेटी आशा उर्फ निराशा देवी की शादी विजयीपुर खागा फतेहपुर में तय की थी लेकिन निराशा वहां शादी नहीं करना चाहती थी। इसके चलते वह गांव के ही एक युवक के साथ 26 जनवरी 2020 को भाग गई थी। जिसके बाद गया प्रसाद के भाई बड़े भाई चुन्नू ने निराशा को समझाने का प्रयास किया, किंतु जिद पर अड़े रहने के कारण चुन्नू ने 31 जनवरी 2020 को सबेरे घर में ही निराशा देवी को मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ें-बिजली अब रीचार्ज सिस्टम से चालू और बंद होगी,स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे

 पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी को तमंचा समेत गिरफ्तार किया था। साथ ही न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था। बचाव और अभियोजन पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा ने बुधवार को निर्णय सुनाया। जिसमें दोष सिद्ध होने पर मृतका के हत्यारोपी ताऊ चुन्नू को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 13000 रूपये के अर्थदण्ड से भी दंडित किया गया

यह भी पढ़ें-प्रिया मसाले के बृजेश त्रिपाठी ने डिप्टी सीएम को किया फोन और फिर इस युवक को मिली नई जिंदगी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0