मकर संक्रान्ति मेला सकुशल करायें सम्पन्न : डीएम, चित्रकूट

जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक दल मित्तल ने अमावस्या मेला व मकर..

Jan 13, 2021 - 12:45
Jan 13, 2021 - 13:32
 0  5
मकर संक्रान्ति मेला सकुशल करायें सम्पन्न : डीएम, चित्रकूट

जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक दल मित्तल ने अमावस्या मेला व मकर संक्रान्ति पर्व पर रामघाट, परिक्रमा मार्ग सहित पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बुधवार को डीएम-एसपी ने रामघाट व परिक्रमा मार्ग की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, मन्दाकिनी की सफाई, रामघाट में शुरू करने को देखा।

यह भी पढ़ें - केन किनारे सच्चे प्यार की साझा शहादत का गवाह है नटवीरन का मेला

ईओ नगर पालिका को निर्देश दिया गया कि फुटओवरब्रिज रामघाट में मनभावन श्लोगन लिखाई जा रही हैं। पूरे मेला क्षेत्र की स्वच्छ-सफाई निरंतर जारी है। जाय के माध्यम से पर्यटन के विकास, मन्दाकिनी गंगा की आरती, लीवर शो, मठ-मन्दिरों के बारे में व साधु-संतों के विचारों को दिखाया जाए।

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया प्रदेश के सबसे ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण

एक्सईएन सिंचाईशुतोष कुमार को निर्देश दिया कि ड्रा लगाकर मन्दाकिनी की सफाई कर सकते हैं। मेला क्षेत्र में लगे जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वयमेल कर मेला को सकुशल सम्पन्न करायें। इस मौके पर एसडीएम सदर रामप्रकाश, ईओ नगर पालिका नरेन्द्र मोहन मिश्र आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - बाँदा रेलवे स्टेशन का बदलेगा लुक, परिसर में लहराएगा 105 फीट ऊंचा तिरंगा, निर्माण शुरू

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0