चित्रकूट : सांसद ने मानसिक स्वास्थ्य मेले का किया शुभारंभ

मानसिक स्वास्थ्य मेले का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में आयोजन हुआ...

Dec 29, 2023 - 00:04
Dec 29, 2023 - 00:08
 0  1
चित्रकूट : सांसद ने मानसिक स्वास्थ्य मेले का किया शुभारंभ

शिविर में मानसिक रोगियों का हुआ इलाज

पहाड़ी (चित्रकूट)। मानसिक स्वास्थ्य मेले का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि सांसद आरके सिंह पटेल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने सीएचसी में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। कहा कि सरकार ने आयुष्मान गोल्डन कार्ड के माध्यम से गरीबों को पांच लाख तक मुफ्त इलाज सरकारी एवं प्राइवेट अस्पताल में उपलब्ध करा रही है। किसी गरीब को इलाज के लिए कर्ज की जरूरत नहीं है। सरकार गरीबों को रोग से मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। इस अवसर पर दूरदराज से आये मानसिक रोगियों का चिकित्सकों ने परीक्षण करते हुए निशुल्क दवाएं दी।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : खेत तालाब के कार्यो की पूर्ति 15 दिवस में करें : डीएम

इस मौके पर भाजपा नेता राजकुमार त्रिपाठी, एसीएमओ डा. संतोष कुमार, अधीक्षक डा. उदय प्रताप सिंह, फार्मासिस्ट मान सिंह, डा. सुधीर सिंह, डा. दीपक यादव, डा. विद्या, डा. मोहित विद्यार्थी, डा. बरखा, डा. मोहिनी, काउंसलर सोनम त्रिपाठी, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक राधे कृष्ण, बीसीपीएम नरगिस जहां, मानसिक स्वास्थ्य परामर्शदाता डॉ नरेंद्र देव पटेल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : निरीक्षक गिरेन्द्र सिंह बने पुलिस उपाधीक्षक

यह भी पढ़े : चित्रकूट : ग्रुप डी : पहले लीग मैच में महोबा ने कटनी को हराया

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0