चित्रकूट : खेत तालाब के कार्यो की पूर्ति 15 दिवस में करें : डीएम

डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कृषि एवं कृषि से सबंधित योजनाओं की पाक्षिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में...

Dec 28, 2023 - 23:55
Dec 28, 2023 - 23:59
 0  1
चित्रकूट : खेत तालाब के कार्यो की पूर्ति 15 दिवस में करें : डीएम

भूमि संरक्षण अधिकारी कर्वी द्वितीय व प्राविधिक सहायक का रोका वेतन

गैरहाजिर उद्यान अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही के दिए निर्देश

चित्रकूट। डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कृषि एवं कृषि से सबंधित योजनाओं की पाक्षिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमें एग्री स्टैंक अन्तर्गत डिजिटल कॉप सर्वे, पीएम किसान योजना, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, निःशुल्क दलहन बीज मिनी किट वितरण, एफपीओ, प्राकृतिक खेती, किसान केडिट कार्ड, फसली ऋण, खेत तालाब, राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन, पं. दीनदयाल उपाध्याय किसान संमृद्धि योजना, पीएमकेएसवाई डब्ल्यूडीसी, अटल भू जल योजना, प्रधानमंत्री खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, यूपी एमआईसी, पीएम मत्स्य सम्पदा योजना की विस्तृत समीक्षा की गयी। 

यह भी पढ़े : चित्रकूट : निरीक्षक गिरेन्द्र सिंह बने पुलिस उपाधीक्षक

डीएम ने कहा कि निर्धारित समय पर भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य पूर्ण करें। तहसीलदार रवी मौसम के लिए सभी सर्वेयर की आईडी एक्टिव कर एक जनवरी से डिजिटल कॉप सर्वे का कार्य कृषि विभाग के साथ लेखपाल व चकबंदी लेखपाल को लगाकर प्रारंभ कराएं। उप कृषि निदेशक को यंत्र वितरण को ई-लॉटरी के माध्यम से चयन प्रकिया शीघ्र पूर्ण करने, मत्स्य एवं पशुपालन क्षेत्र में विशेष रूचि कर कृषकों को राज्य के अन्दर प्रशिक्षण के निर्देश दिये। प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक एवं उप कृषि निदेशक को कैम्प लगाकर किसान क्रेडिट कार्ड, फसली ऋण वितरण के लक्ष्य की शीघ्र पूर्ति करने के निर्देश दिये हैं। भूमि संरक्षण अधिकारियों से कहा कि खेत तालाब के कच्चे एवं पक्के कार्यो की पूर्ति 15 दिवस में करें। खेत तालाब का कार्य समय से पूर्ण न करने पर भूमि संरक्षण अधिकारी कर्वी द्वितीय एवं प्राविधिक सहायक ग्रुप-1 का वेतन रोका है। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर सीडीओ को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : ग्रुप डी : पहले लीग मैच में महोबा ने कटनी को हराया

इस मौके पर सीडीओ अमृतपाल कौर, कृषि उप निदेशक राजकुमार, जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक तुलसीराम, भूमि संरक्षण अधिकारी इकाई प्रथम देवेंद्र सिंह निरंजन, राजकुमार यादव सहित तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : यूपी में कोहरे का कहर, इन 30 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट,अब बढेगी सर्दी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0