सांसद ने शहर में इलेक्ट्रिक वाहन सेवा शुरू कराने की मांग की
केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी को बांदा-चित्रकूट सांसद कृष्णा देवी पटेल ने पाठा क्षेत्र

कहा कि हवाई पट्टी से लेकर मारकुंडी तक का हो चौड़ीकरण
चित्रकूट। केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी को बांदा-चित्रकूट सांसद कृष्णा देवी पटेल ने पाठा क्षेत्र को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग देवांगना घाटी के हवाई पट्टी से लेकर मारकुंडी तक चौड़ीकरण डबल लेन कराने की मांग की है।
सांसद ने भेजे गए पत्र में कहा कि यह मार्ग जर्जर हो चुका है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती है। आवागमन में आमजन को भारी दिक्कते होती हैं। यदि इस मार्ग को चौड़ा कर डबल लेन बनाया जाए तो पाठा क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। दुर्घटनाओं में भी रोक लगेगी। मांग किया कि संबंधित विभाग को निर्देशित कर इस कार्य को प्राथमिकता से कराया जाए। इसी क्रम में उन्होंने चित्रकूट की धार्मिक और आस्थामयी पहचान को रेखांकित करते हुए नगर क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहन सेवा शुरू कराने की मांग की। कहा कि धार्मिक क्षेत्र होने के चलते यहां देशभर से श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में नगर में प्रदूषणरहित इलेक्ट्रिक वाहन संचालन की जरूरत है। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण में मददगार होगी बल्कि चित्रकूट की धार्मिक गरिमा को बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगी।
What's Your Reaction?






