201 स्वयं सहायता समूहों को बांटे गए 9 करोड़ 90 लाख 50 हजार के लोन

संविधान दिवस के अवसर पर डीएम शिवशरणप्पा जीएन, सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद, डीसीबी...

Nov 27, 2024 - 10:14
Nov 27, 2024 - 10:22
 0  4
201 स्वयं सहायता समूहों को बांटे गए 9 करोड़ 90 लाख 50 हजार के लोन

संविधान दिवस पर याद किए गए बाबा साहब

सीएम ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों के दिए प्रमाण पत्र

चित्रकूट। संविधान दिवस के अवसर पर डीएम शिवशरणप्पा जीएन, सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार एवं जनपद के विभिन्न तहसील, ब्लाक व कार्यालयो में संविधान दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण दिखा गया।

इस अवसर पर डीएम एवं जनप्रतिनिधियों ने संविधान के शिल्पकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर 201 स्वयं सहायता समूह को 9 करोड़ 90 लाख 50 हजार का लोन वितरण किया गया। इस मौके पर एलडीएम अनुराग शर्मा ने समूह की महिलाओं को लखपति दीदी योजना के बारे में भी बताया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवास पूजा देवी, अंजना, संतोषी, सुमित्रा, रानी देवी आदि को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। नगर पालिका परिषद कवि द्वारा सफाई क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए उन्हें शाल देकर सम्मानित किया गया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि 26 नवम्बर को प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण भारत में संविधान दिवस मनाया जाता है।

डीएम ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का देश के लिए सराहनीय योगदान है। उन्होंने संविधान में पिछड़े, शोषितों, वंचितों को मुख्य धारा से जोडा एवं उनके जीवन में परिवर्तन हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष ने सविधान की प्रस्तावना पढा। इस अवसर पर एसडीएम मोहम्मद जसीम, डीसी एनआरएलएम ओपी मिश्रा, परियोजना निदेशक सच्चिदानंद प्रसाद, एलडीएम अनुराग शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व लाभार्थी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0