नशामुक्ति विषय पर किया गया विधिक साक्षरता एवं जागरुकता कार्यक्रम

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला जज राकेश कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन में गुरुवार को राजकीय...

Apr 25, 2025 - 12:54
Apr 25, 2025 - 12:55
 0  3
नशामुक्ति विषय पर किया गया विधिक साक्षरता एवं जागरुकता कार्यक्रम

नशा गंभीर सामाजिक समस्या, पनपते हैं अपराध-हिंसा: सचिव

राजकीय पालीटेक्निक कालेज बरगढ़ में नशामुक्ति पर विधिक साक्षरताा एवं जागरुकता कार्यक्रम संपन्न

चित्रकूट। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला जज राकेश कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन में गुरुवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज बरगढ में नशामुक्ति विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता कार्यक्रम किया गया।

प्राधिकरण सचिव अपर जिला जज नीलू मैनवाल ने विद्यार्थियों को नशा के दुरूपयोग की जानकारी प्रदान करते हुये बताया कि नशा एक गंभीर सामाजिक समस्या है। जिसका समाधान जरूरी है। यह युवाओं को प्रभावित करता है और समाज में अपराध, हिंसा में भी योगदान देता है। देश की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए आज नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एकजुट होकर प्रतिज्ञा करे कि न केवल समुदाय, परिवार, मित्र बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त कराएँगे, क्योंकि बदलाव की शुरुआत खुद से होनी चाहिए। जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि नशामुक्ति केंद्र जिसे पुनर्वास केंद्र के रूप में भी जाना जाता है। नशे की लत से संघर्ष कर रहे व्यक्तियों को उनकी चुनौतियों से उबरने में सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इन केंद्रों पर, व्यक्तियों को मादक पदार्थों की लत से मुक्त होने और एक संतुष्ट जीवन जीने के लिए विशेष देखभाल और सहायता मिलती है। तहसीलदार सचिव तहसील विधिक सेवा समिति मऊ रामसुघर ने बताया कि नशा, ड्रग्स और शराब जैसी बुराइयों के उन्मूलन के लिए भारत सरकार एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम में कार्यरत सहायक न्याय रक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि नशामुक्त भारत अभियान सरकार एवं विभिन्न संस्थानों की एक महत्वपूर्ण पहल है जो नशे के खतरे के बारे में जागरूकता पैदा करने और नशे की लत से जूझ रहे लोगों को पुनर्वास करने में मदद करता है। इस अवसर पर अनन्त प्रकाश विभाग प्रभारी, एसके वैश्य प्रधानाचार्य, राधेश्याम उपनिरीक्षक, सचिन कुमार गुप्ता व्याख्याता सिविल, अमित कुमार शुक्ला व्याख्याता मैकेनिकल इंजीनियर, आदित्य सिंह, आकांक्षा श्रीवास्तव, साजिया तबस्सुम, प्रियंका भरद्वाज, डॉ प्रियंका मौर्या, राजकिशोर शिवहरे, राजेन्द्र सविता, सुदेश कुमार अधिकार मित्र आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0