उद्घाटन मैच में झांसी ने प्रयागराज को हराया

सुभाष चैलेंज कप के राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच प्रयागराज और झांसी के बीच खेला गया...

उद्घाटन मैच में झांसी ने प्रयागराज को हराया

चित्रकूट। सुभाष चैलेंज कप के राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच प्रयागराज और झांसी के बीच खेला गया। जिसमें प्रयागराज ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 133 रन बनाए। बल्लेबाज हसी सिंह ने 41 रन और संध्या ने 55 रन की पारी खेली। झांसी की गेंदबाज मीनाक्षी ने तीन, सलोनी ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी झांसी की टीम 16.5 ओवर में एक विकेट खोकर 134 के लक्ष्य को हासिल कर लिया। बल्लेबाज मीनाक्षी ने 63, आकांक्षा 33 रन बनाए। गेंदबाज सन वाणी ने एक विकेट लिया। झांसी ने इस मुकाबले को जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच मीनाक्षी रही। मैच के प्रायोजक मोसू मोबाइल रहे। अंपायर की भूमिका दीपक मिश्रा और अनुराग ने निभाई। मुख्य अतिथि डा सीताराम गुप्ता, विशिष्ट अतिथि मोशू खान, विनीता द्विवेदी, रंजना पांडेय, वीना गुप्ता, बलबीर सिंह, स्वप्निल अग्रवाल ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। पुरस्कार वितरण मानिकपुर एसडीएम मो. जसीम ने किया। आज महिला क्रिकेट मैच वाराणसी और मेरठ के बीच खेला जाएगा। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0