इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब ने जरूरतमंदो को बांटा कंबल
भीषण शीत लहर के दृष्टिगत प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब द्वारा...
संस्था द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय : आरके सिंह पटेल
चित्रकूट। भीषण शीत लहर के दृष्टिगत प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम के प्रथम चरण में मंगलवार को पहाड़ी ब्लॉक के गांव गनीवां प्रसिद्धपुर में एक सैंकड़ा जरूरतमंदों परिवारों को कम्बल एवं ऊनी मोजे वितरण कराकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल ने गांव के जरूरतमंदों, निराश्रित, दिव्यांगों तथा वृद्ध पुरुष, महिलाओं को कम्बल वितरित कर जन जागरूकता के तहत शिक्षा, स्वच्छता एवं शासन प्रशासन की कल्याण कारी योजनाओं के बारे में लोगो को जागरूक किया। पूर्व सांसद ने कहा कि जिले की प्रमुख समाज सेवी संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब द्वारा बिगत पच्चीस वर्षों से पीड़ितों एवं जरूरतमंदों के लिए ऐसे परमार्थ के कार्य किये जा रहे है जो अत्यंत सराहनीय और अनुकरणीय हैं। इनके द्वारा गनीवां प्रसिद्पुर के सौ जरूरतमंद परिवारों को इस कड़ाके की ठंड में कम्बल वितरित कर बहुत ही नेक कार्य किया जा रहा है। पायनियर्स अध्यक्ष केशव शिवहरे ने संस्था के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब विगत 26 वर्षों से निरंतर सरकारी अथवा गैर सरकारी अनुदान बिना लिए बगैर संस्था सदस्यों के आपसी सहयोग से ही विभिन्न सामाजिक कार्य करती आ रही है। उन्होंने कहा कि संस्था सदस्य मौसम के अनुसार समय समय पर गांव गांव जाकर जरूरतमंदों के अनुसार उनकी मदद करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने गांव के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को शिक्षित करें ताकि वे स्वालंबी बने। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों के युवा भी हिंदी मीडियम से पढ़कर आईएएस, आईपीएस जैसे सर्वोच्च पदों में पहुंच कर अपने जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि डीआरआई के प्रधान सचिव अभय महाजन ने कहा आज मुख्यालय के दूरस्थ गांव में संस्था अध्यक्ष केशव शिवहरे की अगुवाई में आकर पीड़ितों को ठंड में कम्बल देकर इनकी टीम ने पुनीत कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति को संवेदनशील होना चाहिए और इस तरह की ठंड में संवेदन शीलता का इससे अच्छा उदाहरण नाना जी की कर्म स्थली में और क्या हो सकता है। इनके द्वारा गर्मी में राहगीरों के लिए शीतलपेय जल उप्लब्ध कराने के लिए वाटर कूलर एवं सर्दियों में कम्बल एवं ऊनी वस्त्र जरुरतमंदों को समय समय पर दिए जाते है। डीसीबी चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कहा कि पायनियर्स क्लब के द्वारा यह परमार्थ का मानवीय कार्य किया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय और उत्तम है क्लब के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्र में आकर कम्बल वितरित किये गए है। साथ ही भविष्य में भी ऐसे जरूरत मंदों को इनके द्वारा सहायता प्रदान की जायेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने आप पास और गांव की साफ सफाई का भी संकल्प ले जिससे लोगों का बीमारियों से भी बचाव हो सकेगा। शुद्ध और अच्छे वातावरण के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा बृक्षा रोपण करें और साथ ही किसी भी प्रकार का कोई नशा न करें। उन्होंने आम जन मानस को शासकीय योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, शिव शंकर सिंह जिला पंचायत सदस्य, डॉ अनिल जायसवाल उप महा प्रबंधक डीआरआई, ग्राम प्रधान सतेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, चौकी प्रभारी यदुवीर सिंह, राजकुमार त्रिपाठी, पायनियर्स क्लब अध्यक्ष केशव शिवहरे, महेन्द्र केशवानी, डाँ श्रीराम अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, सुनील सुहाने, राजेन्द्र गुप्ता सहित गांव के लाभार्थी एवम् गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी शक्ति प्रताप सिंह तोमर ने किया।