निरीक्षण : ट्रेनो के आने पर भीड़ की दें जानकारी

डीआईजी अजय कुमार सिंह, डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने रेलवे स्टेशन कर्वी...

Jan 29, 2025 - 11:36
Jan 29, 2025 - 11:38
 0  2
निरीक्षण : ट्रेनो के आने पर भीड़ की दें जानकारी

चित्रकूट। डीआईजी अजय कुमार सिंह, डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने रेलवे स्टेशन कर्वी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे, जीआरपी, आरपीएफ के अधिकारियों से सामान्य ट्रेन का संचालन, मेला स्पेशल ट्रेनों के आवागमन के बारे में विस्तृत जानकारी की। डीएम ने रेलवे जीआरपी, आरपीएफ के अधिकारियों से कहा कि जब ट्रेनों का आवागमन हो तो उसकी जानकारी तत्काल जिला प्रशासन को दें। उन्होंने रेलवे व पुलिस कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने ट्रेनों के अप डाउन के शेड्यूल के बारे में पूछा। पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा ने जीआरपी के थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि 28, 29 व 30 जनवरी का चार्ट ट्रेनों के संचालन का रेलवे से लेकर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए, क्योंकि चित्रकूट तपोभूमि में श्रद्धालु प्रयागराज स स्नान करके आएंगे तो तीर्थ क्षेत्र चित्रकूट में भी श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ सकता है। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल सहित संबंधित अधिकारी एवं रेलवे, जीआरपी के अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0