कार्यक्रम विस्तार करते हुए बढ़ाएं योग कक्षाएं : सजल कुमार
पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान एवं युवा भारत की संयुक्त बैठक सीतापुर स्थित अरविंद शिवहरे के आवास में मंडल...
चित्रकूट। पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान एवं युवा भारत की संयुक्त बैठक सीतापुर स्थित अरविंद शिवहरे के आवास में मंडल प्रभारी सजल कुमार रेंडर की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिसमें बांदा से आए हुए भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी रामरूप, पतंजलि योग समिति बांदा के जिला प्रभारी राम प्रकाश याज्ञिक मौजूद रहे।
जिसमें 28 जनवरी को कार्यक्रम की सूचना मंडल प्रभारी ने दी। साथ ही योग कक्षाओं को बढ़ाने और अधिक से अधिक अपने कार्यक्रमों को विस्तार पर जोर दिया गया। इस मौके पर हरिद्वार से मुख्य योग प्रशिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विक्रम नामदेव को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पतंजलि योग समिति चित्रकूट के प्रभारी नरेंद्र नारायण चंद्रवंशी, मुन्नूलाल पांडेय, राजीव श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, पवन प्रजापति, डॉ अनिल अग्रवाल, रमाशंकर गुप्ता, राजधर यादव आदि मौजूद रहे।