कन्या भोज कराकर मनाया हिन्दू नववर्ष
महिला पतंजलि योग समिति द्वारा हिंदू नववर्ष एवं नवरात्र धूमधाम से मनाया गया। महामंत्री वीणा बांधवकर ने...

चित्रकूट। महिला पतंजलि योग समिति द्वारा हिंदू नववर्ष एवं नवरात्र धूमधाम से मनाया गया। महामंत्री वीणा बांधवकर ने बताया कि जनपद के दृष्टि संस्थान में बालिकाओं को कन्या भोज कराया गया। जिला प्रभारी मंजू केसरवानी ने बताया कि महिलाओं के बीच कुछ प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी कराऐ गए। भजन एवं नृत्य का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। इस मौके पर मीरा श्रीवास्तव, मनीषा केसरवानी, अंशु, साधना, पदमा सिंह, विमला, निर्मला, नीलम, सरोज जैन, अंजू, मीना, राजाबेटी, माधुरी सिंह, लालमनी, निशा, संगीता, ज्योति रमा, रानी, भावना, शालिनी सहित लगभग एक सैकड़ा महिलाएं शामिल हुई।
What's Your Reaction?






