ग्रुप ए : रायबरेली ने फतेहपुर को हराया
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति पर आयोजित अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट सुभाष चैलेंज कप का शुक्रवार को...
आज गु्रप ‘बी’ का मैच
चित्रकूट। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति पर आयोजित अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट सुभाष चैलेंज कप का शुक्रवार को ग्रुप ए क्वार्टर फाइनल मैच रायबरेली और फतेहपुर के बीच खेला गया। जिसमें फतेहपुर ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 10 विकेट खोकर 145 रन बनाए। बल्लेबाज अफसर खान ने 28, मोहित ने 42 रन की शानदार पारी खेली। गेंदबाज सुधांशु ने दो व मुनेंद्र ने चार 4 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायबरेली की टीम 24 ओवर में ही 149 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बल्लेबाज सुधांशु ने 63 और आदित्य ने 18 रन बनाए। गेंदबाज मनीष ने दो व वरुण ने तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच रायबरेली के सुधांशु रहे। इसके पूर्व मैच के मुख्य अतिथि रजनीकांत अवर अभियंता व विशिष्ट अतिथि अजीत कुमार अवर अभियंता, अनिल कुमार संरक्षक वरिष्ठ सहायक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। आज ग्रुप बी का पहला लीग मैच रीवा और बांदा के बीच खेला जाएगा।