सुचिता के साथ तेजी से कराएं चकबंदी कार्य : डीएम
जिला उपसंचालक चकबंदी डीएम शिवशरणप्पा जीएन की मौजूदगी में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक...

चकबंदी कार्य तेजी से कराने पर सहायक चकबंदी अधिकारी, चकबंदीकर्ता सम्मानित
गैरहाजिर चकबंदी अधिकारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस
चित्रकूट। जिला उपसंचालक चकबंदी डीएम शिवशरणप्पा जीएन की मौजूदगी में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
डीएम ने वर्ष 2024-25 के लिए चकबंदी निदेशालय से प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति होने एवं चकबंदी के कार्यों को सकुशल व तेजी से करने के लिए सहायक चकबंदी अधिकारी सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, राजीव कुमार तथा चकबंदीकर्ता छत्रपाल, ओम प्रकाश शर्मा, सुनील कुमार, चकबंदी लेखपाल निलेश कुमारी, अमित राणा, देवेंद्र कुमार साहू, नीरज कुमार, नागेंद्र कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि चकबंदी आयुक्त के निर्देशन एवं आदेशों का वर्ष 202p5 व 2026 में पूर्ण रूप से पालन करते हुए चकबंदी के कार्यों को सुचितापूर्ण कराएं। कहा कि चकबंदी प्राधिकारियों द्वारा गांव में जाकर चकबंदी वादों का निस्तारण तेजी से करें। जिससे चकबंदी कार्यों का फायदा किसानों को अधिक से अधिक मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी लेखपाल सर्वे तरमीम एवं पड़ताल के कार्यों में तेजी लाएं। लक्ष्यों को मानक कारगुजारी के अनुसार पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि कार्य योजना जनपद का निदेशालय को भेजा गया है। इस कार्य योजना के अनुसार चकबंदी अधिकारी और चकबंदी कर्मचारी चकबंदी कार्यों को पूर्ण करें। उपसंचालक चकबंदी अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद को निर्देशित किया कि प्रत्येक सप्ताह चकबंदी अधिकारी एवं सहायक चकबंदी अधिकारी के कार्यों की समीक्षा कर कार्यवृत्ति भेजें। समीक्षा के दौरान उन्होंने चकबंदी अधिकारी शरद चंद्र यादव एवं शैलेन्द्र द्विवेदी के अनुपस्थित रहने के कारण बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मनोहर लाल वर्धन को निर्देशित किया कि कारण बताओं नोटिस जारी करें’। इस अवसर पर चकबंदी अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी सहित लेखपाल, चकबंदीकर्ता, सहायक चकबंदी अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






