रामघाट में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

बदलते मौसम के मद्देनजर सोमवार को आयुष आपके द्वार अभियान के तहत जनपद के तीर्थ स्थानों में निःशुल्क होम्योपैथिक...

Sep 2, 2025 - 10:28
Sep 2, 2025 - 10:28
 0  1
रामघाट में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

स्वास्थ्य परीक्षण कर मरीजों को औषधियों का किया गया।वितरण

चित्रकूट। बदलते मौसम के मद्देनजर सोमवार को आयुष आपके द्वार अभियान के तहत जनपद के तीर्थ स्थानों में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण कर लोगों को औषधियों का वितरण किया गया।

जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ दिलीप सिंह ने बताया कि होम्योपैथिक व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित करने पर बल देती है। दवा की इस प्रणाली से शरीर में स्वयं को ठीक कर लेने की क्षमता विकसित होती है। वर्तमान समय में दुनिया भर में 20 करोड़ से अधिक लोग होम्योपैथिक दवाओं व उपचारों को अपनाते है। बताया कि शासन के निर्देशानुसार बदलते मौसम के मद्देनजर आयुष आपके द्वार अभियान के तहत सोमवार को रामघाट में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ मुकेश कुमार पाण्डेय, डॉ प्रीती झा, डॉ शैलेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह एवं आदर्श कुमार द्वारा कुल 308 तीर्थयात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधियों का वितरण किया गया। इसी प्रकार श्री महर्षि बाल्मीकि आश्रम लालापुर में भी निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ विपिन कुमार यादव, भैयालाल एवं सुशील कुमार सिंह द्वारा 327 तीर्थयात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए औषधियों का वितरण किया गया। शिविर मे चिकित्सकों ने लोगों संक्रामक बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए होम्योपैथिक चिकित्सा के लाभ की जानकारी दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0