एक दिन में ही बंट गई चार सौ बोरी डीएपी

डीएपी की खाद समितियों में पहुंचते ही कई समितियों में एक दिन में खाद खत्म हो गई। जबकि जहां खाद का वितरण...

Nov 13, 2024 - 23:36
Nov 13, 2024 - 23:38
 0  6
एक दिन में ही बंट गई चार सौ बोरी डीएपी

कई किसान को नहीं मिली खाद

चित्रकूट। डीएपी की खाद समितियों में पहुंचते ही कई समितियों में एक दिन में खाद खत्म हो गई। जबकि जहां खाद का वितरण किया गया वहां पर लंबी लाइने लगी रही। जिससे समस्या का सामना किसानों को करना पड़ा। किसानों को टोकन के माध्यम से खाद का वितरण कराया गया। कई स्थानों पर सुबह से लाइन में खड़े किसानों को शाम तक खाद नहीं मिली तो आक्रोश जाहिर किया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 14.350 किग्राम गांजा बरामद

बीते एक सप्ताह बाद खाद समितियों आने के बाद किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। देर शाम तक चले खाद वितरण में किसी के चेहरे में रौनक तो किसी के चेहरे में निाराशा नजर आयी। कई समितियों में तो खाद एक ही दिन मे खत्म हो गई।इससे किसान निराश होकर लौट गए। राजापुर कस्बा सहित मानिकपुर, शिवरामुपर आदि समतियों में किसानों की भारी भीड़ रही।राजापुर क्षेत्र के ग्रामीण शहरी समिति 400 बोरी खाद पहुंची। खाद लेने के लिए मारा मची मच गई। एसडीएम प्रमोद झा, न्यायिक उप जिला अधिकारी फूलचंद्र यादव मौके पर पहुंचकर किसानो को टोकन दिलाकर खाद का वितरण कराया। मानिकपुर कस्बा में साधन सहकारी समिति में खाद का वितरण किया गया। एसडीएम पंकज वर्मा ने साधन सहकारी समिति के स्टॉक में उपलब्ध 300 बोरी डीएपी को 182 किसानों को टोकन के माध्यम से उपलब्ध कराया। कर्वी स्थित गल्लामंडी के सहकारी समिति के सचिव बाबूलाल ने बताया कि उसके समिति में 400 बोरी डीएपी खाद आयी थी। एक दिन में ही सभी बोरी किसानों को वितरण कर दिया। किसान यूरिया खाद व नैनो खाद ले जा रहा है।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : यातायात जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0