चित्रकूट : अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 14.350 किग्राम गांजा बरामद

एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थो की तश्करी एवं बिक्री की रोकथाम को चलाए जा रहे अभियान के...

Nov 13, 2024 - 23:31
Nov 13, 2024 - 23:33
 0  2
चित्रकूट : अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 14.350 किग्राम गांजा बरामद

चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थो की तश्करी एवं बिक्री की रोकथाम को चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी राजापुर जय करन सिंह के पर्यवेक्षण में थाना रैपुरा व एसओजी की संयुक्त टीम ने चार अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को 14.350 किग्राम सूखा गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : यातायात जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बताया गया कि बुधवार को थाना रैपुरा व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर नयाचन्द्रा मोड़ सरैया रोड़ के पास से नरसिंह खिल्लों पुत्र सदन खिल्लो निवासी ग्राम मंत्रीयाम बोईपरि गुणा जनपद कोरापुट उड़ीसा, अत्रु हन्तल पुत्र बुदू हन्तल निवासी नुवागुड़ा थाना मतिलि जनपद मालकानगिरी उड़ीसा, शंकर पुत्र राजकुमार निवासी कुमली थाना रायघर जनपद नबरंगपुर उड़ीसा, दशरथ चिनम पुत्र साधु चिनम निवासी डब्बा जोड़ी मतिली जनपद मालकानगिरी उड़ीसा को गिरफ्तार किया है। जामातलाशी से 14.350 किग्रा सूखा गांजा बरामद हुआ। पूछताछ की गयी तो बताया कि उडीसा के रहने वाले है। गांजा की सप्लाई करते है। गिरफ्तार करने वाली में रैपुरा थाना के एसआई दिनेश कुमार पांडेय, मोहम्मद जुबेर खान, आरक्षी आकाश सेन, उत्तम सिंह, चालक पवन यादव, एसओजी के मुख्य आरक्षी नितेश समाधिया, आरक्षी रोहित सिंह, ज्ञानेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, पवन कुमार मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : अधिकारी क्षेत्र के सतत विकास को कटिबद्ध होकर करें कार्य : सांसद

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0