पूर्व सांसद ने डीसीबी अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री से की मुलाकात

धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और पौराणिक दृष्टि से समूचे विश्व में महत्वपूर्ण भगवान श्रीराम की तपोभूमि...

Apr 28, 2025 - 09:55
Apr 28, 2025 - 09:57
 0  540
पूर्व सांसद ने डीसीबी अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री से की मुलाकात

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के विस्तारीकरण का चित्रकूट से शुभारंभ करेंगे सीएम योगी : आरके सिंह पटेल

पूर्व सांसद ने लखनऊ में सीएम से की मुलाकात

चित्रकूट। धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और पौराणिक दृष्टि से समूचे विश्व में महत्वपूर्ण भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के चहुमुखी विकास में जुटे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित आवास में मुलाकात कर बांदा-चित्रकूट के पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल ने सहकारी बैंक के चेयरमैन पंकज अग्रवाल के साथ मुलाकात कर क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की। साथ ही चित्रकूट के पर्यटन विकास के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर पूर्व सांसद ने बताया कि सीएम योगी जल्द चित्रकूट आकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के विस्तारीकरण एवं गंगा एक्सप्रेस वे लिंक एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर लौटे पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल ने बताता कि सीएम जल्द ही चित्रकूट के दौरे पर आयेंगे। इस दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और गंगा एक्सप्रेसवे के विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसने अलावा पर्यटन विकास के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पूर्व सांसद ने सीएम से मुलाकात के दौरान बुंदेलखंड के समग्र विकास की  रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए राम पथ वनगमन मार्ग, मंदाकिनी के रामघाट व कामदगिरि परिक्रमा मार्ग के सुंदरीकरण, कर्वी बाईपास का निर्माण, बाल्मीकि आश्रम, तुलसी जन्मभूमि राजापुर के विकास के साथ स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मेडिकल कॉलेज एवं उच्च शिक्षा संस्थानों को खोलने तथा पर्यटन विकास संबंधी कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। पूर्व सांसद ने बताता कि सीएम ने जल्द आकर समग्र विकास के कार्यों में तेजी लाने का आश्वासन दिया है। उनका कहना है कि चित्रकूट का पर्यटन विकास सरकार की प्राथमिकता है। सीएम ने कहा की पर्यटन क्षेत्र के समग्र विकास के साथ-साथ शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल और मूलभूत समस्याओं के जल्द निस्तारण, किसानों, व्यापारियों, छात्रों, मजदूरों को विकास क्भ् मुख्यधारा से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाना उनका लक्ष्य है। सीएम योगी से बांदा जनपद में स्थापित लौहपुरुष सरदार पटेल, वीरांगना अवंतीबाई, कालिंजर दुर्ग में वीरांगना दुर्गावती की प्रतिमा का लोकार्पण करने का अनुरोध किया। इस मुलाकात के दौरान जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन पंकज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0