कार्यशाला में प्राथमिक उपचार का दिया गया प्रशिक्षण

आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ तनुषा टी आर की अध्यक्षता में मंदाकिनी अतिथि गृह कालूपुर में प्राथमिक उपचार...

May 8, 2025 - 09:55
May 8, 2025 - 09:55
 0  6
कार्यशाला में प्राथमिक उपचार का दिया गया प्रशिक्षण

चित्रकूट। आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ तनुषा टी आर की अध्यक्षता में मंदाकिनी अतिथि गृह कालूपुर में प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण के दूसरे चरण में आंगनबाड़ी, आशा एवं प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिकाओं को कार्यशाला में प्रशिक्षित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ आकांक्षा समिति अध्यक्ष डॉ तनुषा टी आर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक एवं प्रशिक्षित करना है। उन्होंने कहा कि आज कल हार्ट अटैक एवं अस्थमा की घटनाएं अधिक देखने को मिल रही हैं। इस सम्बन्ध में कोई प्राथमिक जानकारी न होने पर गम्भीर घटनाएं हो जाती है। कई बार समय से इलाज न मिल पाने के कारण मृत्यु भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि अस्थमा अटैक होने पर पेट के बल लिटाकर गहरी सांस लेने को कहे तथा चिकित्सक के सलाहनुसार ही इन्हेलर व मेडिसिन देकर शीघ्रता से नजदीकी अस्पताल ले जाएं। उन्होंने कहा कि यह प्राथमिकता है कि सहयोग से स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं में चित्रकूट की आदर्श जिला बनाना है। लखनऊ से आईं लेक्चरर ट्रेनर रूपांशी रस्तोगी ने विभिन्न माध्यमों से प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी। पीसीआर, दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को पट्टी आद कैसे करना चाहिए तमाम सारी जानकारी दी। उन्होंने डमी के माध्यम से प्रशिक्षण देते हुए कहा कि यदि किसी को हार्ट अटैक हुआ है तो पीड़ित का प्राथमिक उपचार कैसे कर सकते हैं। सीपीआर कैसे देना है विधिवत जानकारी दी गई। ट्रेनर रस्तोगी ने गला चोक होने पर, सांप, बंदर, कुत्ता के काटने, ब्लीडिंग एवं आग से जलने पर प्राथमिक उपचार के बारे में प्रशिक्षित किया। साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से भी जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक उपचार की जानकारी होने पर पीड़ित को त्वरित लाभ दिया जा सकता है। कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. भूपेश द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा, रेड क्रास सोसाइटी सचिव केशव शिवहरे, सीडीपीओ बीएल गुप्ता, बीपीएम चंद्रप्रकाश, संजय सिंह चौहान, डीएमएचसी अरुण कुमार, डीपीएम आरके करवरिया सहित आंगनबाड़ी, आशा एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0