एफपीओ ने बैटरी युक्त स्प्रेयर का किया प्रदर्शन

आधुनिक यंत्र अब खेती किसानी को काफी आसान करते जा रहे है। किसानों को फसलों में रासायनिक दवाओं के छिड़काव...

एफपीओ ने बैटरी युक्त स्प्रेयर का किया प्रदर्शन

चित्रकूट। आधुनिक यंत्र अब खेती किसानी को काफी आसान करते जा रहे है। किसानों को फसलों में रासायनिक दवाओं के छिड़काव के लिए बैटरी युक्त स्प्रेयर अब काफी चलन में है। जिसके माध्यम से किसान अब आसानी से अपनी फसलों में दवाओ का छिड़काव कर सकते है। बुधवार को ग्राम सिलखोरी में चुन्नी देवी एफपीओ ने बैटरी युक्त स्प्रेयर का प्रदर्शन कर किसानों को जागरूक किया है। जिसमे टेक्निकल यूनिट ने किसानों को स्प्रेयर की विशेषताएं बताई और किसानों को इसके प्रयोग के लिए प्रेरित किया है। टेक्निकल यूनिट की अमृता गुप्ता ने कहा किसान इसके सहयोग से बिना बोझा लिए आसानी से अपनी सब्जी की फसलों, बाग एंव अन्य फसलों पर छिड़काव कर सकते है। वही प्रशांत सिंह ने स्प्रेयर मशीनों के पार्ट एसेम्बल करते हुए किसानों को दिखाया और किसानों को जानकारी देकर इसके प्रयोग के लिए प्रेरित किया है। चुन्नी देवी एफपीओ की डायरेक्टर ममता देवी ने महिला किसानों को इस मशीन के माध्यम से आसान और अच्छी खेती के जागरूक किया है। 

एफपीओ के सीओ ओंकार सिंह ने किसानों को फसलों को बचाने लिए स्प्रेयर के आसान प्रयोग के संबंध में उत्साहित किया है। इस दौरान एफपीओ के मेंबर बृजमोहन सिंह, साधु सिंह, राजेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, रामचन्द्र पटेल, नन्दकिशोर, साहबदीन पटेल, संतोष, दीपक, राजकुमार पटेल, प्रेमचंद पटेल, बुद्धविलास समेत महिला किसान मौजूद रही।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0