ई-लाटरी से आबकारी दुकानों का हुआ चयन

नोडल अधिकारी आयुक्त अजीत कुमार, डीएम शिवशरणप्पा जीएन, सहायक आबकारी आयुक्त अजीत कुमार यादव...

Mar 7, 2025 - 10:15
Mar 7, 2025 - 10:17
 0  26
ई-लाटरी से आबकारी दुकानों का हुआ चयन

चित्रकूट। नोडल अधिकारी आयुक्त अजीत कुमार, डीएम शिवशरणप्पा जीएन, सहायक आबकारी आयुक्त अजीत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह एवं आवेदकों की उपस्थिति में समस्त आबकारी दुकानों का व्यवस्थापन ऑनलाइन ई-लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से जनपद के ऑडिटोरियम भवन सोनपुर कर्वी में प्रदर्शिता के साथ किया गया। आबकारी अधिकारी ने बताया कि ई-लॉटरी के लिए चयनित आवेदनों में देशी शराब ठेका की संख्या 1241, कंपोजिट शॉप की 654, भाग की 71 दुकानों के लिए आवेदन प्राप्त हुआ था। मंडलायुक्त ने कहा कि शासन की मंशानुरूप पारदर्शिता पूर्ण ई लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया है। इसमें किसी प्रकार की त्रुटि नहीं हुई है। इस अवसर पर एडीएम उमेशचन्द्र निगम, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सदर एसडीएम पूजा साहू, जिला आबकारी अधिकारी सहित आबकारी इंस्पेक्टर मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0