परिक्रमा मार्ग के विकास को बनें प्राक्कलन, हटाएं अतिक्रमण : डीएम

डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने मंगलवार को परिक्रमा मार्ग के सौन्दर्यीकरण एवं विकास के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया...

परिक्रमा मार्ग के विकास को बनें प्राक्कलन, हटाएं अतिक्रमण : डीएम

डीएम ने निरीक्षण कर लिया जायजा

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने मंगलवार को परिक्रमा मार्ग के सौन्दर्यीकरण एवं विकास के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर दिए निर्देश

डीएम ने सदर एसडीएम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, विद्युत विभाग, जल संस्थान, वन विभाग, पर्यटन विभाग के अधिकारियों से कहा कि जो परिक्रमा मार्ग का विकास कार्य कराया जाना है उसमें सभी संबंधित विभाग विद्युत पोल बॉक्स शिफ्टिंग, पाइप लाइन शिफ्टिंग, परिक्रमा के चौड़ीकरण, साफ सफाई आदि कार्यों का प्राक्कलन तैयार कराए। ताकि परिक्रमा मार्ग का पर्यटन विकास कराया जा सके। सदर एसडीएम से कहा कि वन विभाग के साथ पूरे परिक्रमा मार्ग का सीमांकन कराया जाए। अवैध अतिक्रमण तत्काल हटाएं। प्रत्येक सप्ताह राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका अभियान चलाकर परिक्रमा मार्ग के अतिक्रमण को हटाएं। किसी भी दशा पर परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। परिक्रमा मार्ग में जो लोग नाली का पानी परिक्रमा मार्ग पर बहा रहे हैं उनको नोटिस देकर पेनाल्टी लगाया जाए। दुकानदार आगे दुकान बढ़ाए हैं उनके खिलाफ जुर्माना कराकर वसूली कराएं। क्षेेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए जूनियर हाई स्कूल खोही के पास गेट निर्माण का प्रस्ताव बनाया जाए तथा यहां पर कल्चरल सेंटर, टूरिज्म केंद्र की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उप जिलाधिकारी कर्वी से कहा कि रामायण दर्शन के कनेक्टिविटी के लिए रास्ता बनाए जाने को वन विभाग से संपर्क कर व्यवस्था सुनिश्चित करें। बिरजा कुंड के पास एक शौचालय का और निर्माण कराया जाए। सीता कुंड के सौन्दर्यीकरण का भी प्राक्कलन तैयार करें। विपणन केंद्र के पास जो तालाब है उसका अतिक्रमण हटवा कर सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव बनाया जाए। उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग पर जिन लोगों को मकान गिराने का मुआवजा दिया गया है अगर वह अभी तक नहीं गिराए हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। डीएम ने आर्किटेक्ट से कहा कि मंदिरों, अखाड़ों के सौन्दर्यीकरण तथा जो खोही गांव की गलियां है उनके निर्माण आदि के डिजाइन तैयार कराए जाए। उन्होंने कहा कि मंदिरों तथा अखाड़ों के अंदर सौन्दर्यीकरण तथा पौराणिक कथाओं का वर्णन, रामायण का वर्णन, सेल्फी प्वाइंट, म्यूरल्स आदि कार्य के लिए जो जगह चिन्हित की गई है उसकी भी डिजाइन बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि जो परिक्रमा मार्ग में शौचालय बने हैं उन जगहों पर बोर्ड लगाकर संचालित किया जाए।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : पूर्व सांसद ने फीता काटकर मानसिक स्वास्थ्य मेले का किया शुभारंभ

निरीक्षण के दौरान सदर एसडीएम पूजा साहू, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव, उप खंड अधिकारी विद्युत राकेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी, सभासद अरुण कुमार त्रिपाठी एवं आर्किटेक्ट मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0