पूर्व सांसद ने फीता काटकर मानसिक स्वास्थ्य मेले का किया शुभारंभ
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में मानसिक स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मंगलवार को मुख्य अतिथि पूर्व सांसद आरके...
पहाड़ी (चित्रकूट)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में मानसिक स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मंगलवार को मुख्य अतिथि पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल ने फीता काटकर किया।
यह भी पढ़े : कानपुर : कड़ी सुरक्षा के बीच सीसामऊ सीट के लिए मतदान शुरू
पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार ने सभी बीमारियों के इलाज की व्यवस्था की है। मानसिक रोगियों के इलाज की सुविधा भी मुहैया कराई जाती है। कहा कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों आयुष्मान गोल्डन कार्ड के माध्यम से पांच लाख रुपए तक सरकारी एवं प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा सकते हैं। सरकार गरीबों को रोग से मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। आशा व एएनएम की सराहना करते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य योजनाओं को घर-घर तक पहुंचने में अहम योगदान निभाती है। गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण से लेकर जागरूकता करने का कार्य करती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने कहा कि मानसिक रोग कोई बीमारी नहीं है। भारी तनाव के चलते मानसिक रोग से प्रभावित हो जाता है। सभी लोग ज्यादा से ज्यादा तनाव मुक्त रहने का प्रयास करें। मोबाइल का प्रयोग कम करें। मानसिक रूप से स्वस्थ रहना जीवन के लिए अत्यधिक जरूरी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में दूरदराज से आये मानसिक रोगियों का कैंप में चिकित्सकों ने परीक्षण करते हुए निशुल्क दवाएं दी। इसके अलावा आयुष्मान गोल्डन कार्ड, परिवार कल्याण, आरबीएसके, ओपीडी आदि स्टाल लगाए गए। केन्द्र के अधीक्षक उदय प्रताप सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार जताया।
यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2024: 21 नवंबर को होंगे परिणाम घोषित, आगे की प्रक्रिया की तिथियां जारी
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति प्रताप सिंह तोमर, मानसिक रोग चिकित्सक डा नरेंद्रदेव पटेल, संजय कुमार, विनोद कुमार, आयुष चिकित्सक डा सुधीर सिंह, डा दीपक यादव डा मोहित विद्यार्थी, डा मोहिनी रैकवार, होम्योपैथिक डा सौम्या शुक्ला आदि मौजूद रहे।