शिक्षा ही देश की उन्नति का आधार: प्रो शिशिर कुमार पांडेय
जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय चित्रकूट में आयोजित तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश अवकाश प्राप्त...
उप्र अवकाश प्राप्त माध्यमिक शिक्षक कल्याण एसोसियेशन का तीन दिवसीय प्रादेशिक अधिवेशन सम्पन्न
चित्रकूट। जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय चित्रकूट में आयोजित तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश अवकाश प्राप्त माध्यमिक शिक्षक कल्याण एसोसियेशन के दशम प्रादेशिक अधिवेशन का मुख्य अतिथि कुलपति प्रो शिशिर कुमार पांडेय ने समापन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के कुलपति देवरा, आयुष ग्राम चिकित्सालय के संस्थापक डा मदनगोपाल बाजपेई, एसपी चित्रकूट डा अरूण कुमार सिंह, अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी मंचासीन रहे।
समापन समारोह में उप्र के विभिन्न जनपदों से आये लगभग चार सौ सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को पूर्व संस्थापक अध्यक्ष महेश्वर पाण्डेय व पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक हरिनारायण सिंह स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्रनाथ मिश्रा ने कहा कि सरकार बुजुर्ग शिक्षकों के प्रति संवेदनहीन है। रिटायरमेन्ट के बाद शिक्षक समस्याओं से जूझ रहें हैं। यदि सरकार उनकी समस्यायें निस्तारित न किया तो 15 दिसम्बर के बाद प्रदेश भर के शिक्षक शिक्षा निदेशक कार्यालय में धरना प्रदर्शन के लिये बाध्य हो जायेगें। कुलपति प्रो शिशिर कुमार पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा ही किसी देश व राष्ट्र की उन्नति का आधार होती है। इसमें शिक्षकों की भूमिका अहम है। पुलिस अधीक्षक डा अरूण कुमार सिंह ने कहा कि चित्रकूट में अवकाश प्राप्त शिक्षक संघ द्वारा उनके पिता की पुण्यस्मृति में जो यह प्रादेशिक अधिवेशन किया गया यह उनके लिये गौरव का विषय है। यह जीवन का अविस्मरणीय कार्यक्रम रहेगा। आयोजकों के प्रति उन्होंने आभार जताया। सभी अतिथियों को प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्रनाथ मिश्र, प्रधान संयोजक रमेश चन्द्र सिंह, महामंत्री राजकुमार बाजपेई, कोषाध्यक्ष रामजपित सिंह, जिलाध्यक्ष प्रताप नारायण श्रीवास्तव ने स्मृति सम्मान, अंगवस्त्र और भगवान कामतानाथ का चित्र भेंट किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले स्थानीय शिक्षकों, पुलिस अधिकारियो, पुलिस कर्मियों, विश्वविद्यालय के कर्मचारियों सहित भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार याज्ञिक को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर महामंत्री राजकुमार बाजपेई ने 16 सूत्रीय मांग पत्र सम्बन्धी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसे सर्वसम्माति से पारित किया गया।
कार्यक्रम में केके माथुर, हनुमान प्रसाद शुक्ला, निर्मलेन्द्र पांडेय, बीके त्रिपाठी, रामदीन वर्मा, रामसखा माउले, जगदीश पांडेय ,शिव प्रसाद गुप्ता, बाबूराम शर्मा, राधाकृष्ण शुक्ला, डा दयानन्द शुक्ल, डा मनोज कुमार पांडेय, डा सचीन्द्र उपाध्याय, आलोक कुमार पांडेय, धीरेन्द्र मिश्रा, सीओ राजकमल, कोतवाल उपेन्द्र प्रताप सिंह, एसआई प्रवीण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।