राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए डॉ. बी.के. जैन
चित्रकूट के जानकीकुंड स्थित श्री सदगुरु नेत्र चिकित्सालय के निदेशक डॉ. बी.के. जैन को नेत्र सेवा के क्षेत्र में अपने पाँच...

चित्रकूट। चित्रकूट के जानकीकुंड स्थित श्री सदगुरु नेत्र चिकित्सालय के निदेशक डॉ. बी.के. जैन को नेत्र सेवा के क्षेत्र में अपने पाँच दशकों के अतुलनीय योगदान के लिए पुणे नेत्र सेवा प्रतिष्ठान द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। पुरस्कार काइनेटिक ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन अरुण फिरोदिया के हाथों दिया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठान के प्रेसिडेंट डॉ. मधुसूदन झामवर, अध्यक्ष डॉ. सतीश देसाई, सचिव डॉ. राजेश पवार, और डॉ. पी.डी. पाटिल की उपस्थिति रही।
यह भी पढ़े : देश को उत्तर प्रदेश से मिलेगी पहली नाइट सफारी
सर्वत्र बधाइयों का सिलसिला
डॉ. जैन के इस सम्मान पर बधाइयों का तांता लग गया है। नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में उनकी अमूल्य सेवाओं और उपलब्धियों के लिए उन्हें पहले भी कई राज्यीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।
समाजसेवा और अनुशासन के प्रेरणास्रोत
डॉ. जैन न केवल नेत्र चिकित्सा में बल्कि सामाजिक सेवाओं के क्षेत्र में भी एक विशिष्ट पहचान रखते हैं। वह अनुशासन को जीवन की सफलता का मूलमंत्र मानते हैं और कहते हैं,
"अनुशासित व्यक्ति जीवन में कभी असफल नहीं होता।"
यह भी पढ़े : बाँदा : महाविद्यालय में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई सम्मान समारोह का भव्य आयोजन
कार्यकर्ताओं को समर्पित सम्मान
अपने सम्मान को लेकर डॉ. जैन हमेशा विनम्र रहते हैं। उन्होंने कहा,
"यह पुरस्कार केवल मेरा नहीं, बल्कि नेत्र चिकित्सालय के समस्त स्टाफ और सदगुरु परिवार के सदस्यों का है। मैं तो बस एक निमित्त हूँ; असली मेहनत हमारे कार्यकर्ता करते हैं। यह पुरस्कार उन्हीं को समर्पित है।"
डॉ. जैन की यह उपलब्धि पूरे चित्रकूट और नेत्र चिकित्सा क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। उनका जीवन और कार्य भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे।
What's Your Reaction?






