दिव्यांग बच्चों को प्रयास परियोजना के तहत किया जाएगा सशक्त : डॉ इलेश जैन

सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में प्रयास परियोजना का शुभारंभ किया गया। सीईओ डॉ इलेश जैन ने अतिथियों का सम्मान...

दिव्यांग बच्चों को प्रयास परियोजना के तहत किया जाएगा सशक्त : डॉ इलेश जैन

सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में प्रयास परियोजना का हुआ शुभारंभ 

चित्रकूट। सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में प्रयास परियोजना का शुभारंभ किया गया। सीईओ डॉ इलेश जैन ने अतिथियों का सम्मान किया। इस मौके पर पर्किन्स संस्था से आए दीपक कृष्ण शर्मा एवं रीता मेस्सी आदि मौजूद रहे। सीईओ ने परियोजना की रूपरेखा और उसके प्रभाव पर अपने विचार साझा किए। कहा कि ये परियोजना दिव्यांग बच्चों के सशक्तिकरण के लिए एक नई पहल होगी। इससे उनको एक नई राह मिलेगी। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सतना डॉ. एलके तिवारी ने कहा कि यह परियोजना समाज के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। दिव्यांग बच्चों के भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी। इससे उनके जीवन में उम्मीद की एक नई किरण जागेगी। उन्होंने इसके सफल क्रियान्वयन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। 

परियोजना के तहत सद्गुरु पब्लिक स्कूल और विद्या धाम हायर सेकेंडरी स्कूल, जनकीकुंड सतना में दिव्यांग बच्चों के लिए रिसोर्स सेंटर स्थापित किए जाएंगे। जिससे उन्हें आवश्यक शैक्षिक और सहायता सेवाएँ मिल सकें। शिक्षकों और सामुदायिक पुनर्वास कार्यकर्ताओं को श्रवण एवं दृष्टि मूल्यांकन में प्रशिक्षित किया जाएगा,। ताकि वे दिव्यांग बच्चों की बेहतर पहचान और सहयोग कर सकें। पुनर्वास सेवाएं प्रदान की जाएँगी। इस अवसर उपस्थित सभी अतिथियों ने प्रयास परियोजना को समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0